कुछ हट के! बर्फबारी ने रोका रास्ता तो जेसीबी में निकली बारात - himachal pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14268740-224-14268740-1643017140150.jpg)
रविवार सुबह संगड़ाह से सौंफर गांव के लिए बारात (heavy snowfall in sirmaur) रवाना हुई. भारी बर्फबारी (heavy snowfall in sirmaur) के चलते बारात डलयाणू तक ही जा पाई. आगे सड़क बंद थी ऐसे में वहां से आगे जाना असंभव था. ऐसे में दूल्हा और बाराती जेसीबी के जरिए दुल्हन के घर पहुंचे और सारी रस्में करने के बाद दुल्हन के लेकर संगड़ाह लौटे.
Last Updated : Jan 24, 2022, 3:55 PM IST