मुद्दे की बात: बेरोजगारी से परेशान लोगों ने मंडी में उद्योग स्थापित करने की मांग की - मंडी में उद्योग स्थापित करने की उठाई मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ईटीवी भारत मतदाताओं से बातचीत कर रहा है और यह जानने का प्रयास कर रहा है कि आखिर आम जनता के क्या मुद्दे हैं. मंडी में जनता विकास के मुद्दे पर भाजपा का मिला जुला रुझान रहा है. यहां पर ज्यादातर लोग बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भाजपा से नाखुश नजर आए. तो कुछ लोग भाजपा द्वारा पिछले पांच सालों में किए कार्यों से खुश हैं. कुछ भाजपा के मिशन रिपीट का दावा करते दिखे तो कुछ ने सरकार बदलने की बात भी की. लोगों का कहना है कि रोजगार के लिए मंडी में उद्योग स्थापित किए जाने चाहिए और बच्चों को अच्छी शिक्षा और सभी को अच्छा स्वास्थ्य मुहैया करवाना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST