देखें वीडियो: घर के बाहर तेंदुए की दहाड़ से सहमा रहा परिवार - leopard terror in sundernagar himachal pradesh caught in cctv
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12167639-thumbnail-3x2-leopard.jpg)
हिमाचल: मंडी जिले में इन दिनों तेंदुओं का आतंक है. सुंदरनगर इलाके में दो तेंदुए कई घंटों तक रिहायशी इलाके में घूमते रहे. लोग दहशत में हैं क्योंकि एक नहीं दो-दो तेंदुए इंसानी बस्ती में घूम रहे हैं. मंडी जिले के सुंदरनगर इलाके में दो तेंदुओं की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. तस्वीरों में दो तेंदुए एक दूसरे पर गुर्राते हुए नजर आ रहे हैं. काफी देर तक घर के बाहर तेंदुए गुर्राते रहे और परिवार के लोग घर के अंदर सहमे बैठे रहे. तेंदुओं की गुर्राहट सुनकर किसी की भी बाहर आने की हिम्मत नहीं हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में पहले भी कई बार तेंदुए देखे गए हैं जिसकी जानकारी वन विभाग को कई बार दी जा चुकी है. वन विभाग से इलाके में पिंजरे लगाने की मांग की है ताकि तेंदुओं को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. लेकिन अब तक वन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है. फिलहाल आस-पास के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.