विपक्ष पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर, बोले- आतंकियों से मुकदमे वापस लेने वाले लोग क्या सत्ता में होने चाहिए
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का मतदान (UP Assembly Election 2022 ) सम्पन्न हो चुका है. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के लिए इस चुनाव में साख बचाने की चुनौती है. पार्टी के केंद्र और राज्य के बड़े नेता चुनाव प्रचार में दिनरात एक किए हुए हैं. वहीं इस चुनाव के लिए पार्टी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (exclusive Interview anurag thakur) को सह प्रभारी बनाया है. वह पार्टी के युवा नेता होने के साथ ही प्रखर वक्ता भी हैं. अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से चौथी बार सांसद चुने गए हैं. वह भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर वह न केवल रणनीति बनाते हैं, बल्कि खुद प्रचार मैदान में भी उतरते हैं. हमने प्रदेश के चुनावों को लेकर उनसे विस्तार से बात की. पेश हैं प्रमुख अंश...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST