BILASPUR: पुलाचड के पास दो टूरिस्ट कार में टक्कर, एक घायल - पुलाचड स्थान पर दो टूरिस्ट कारों में जोरदार टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: बुधवार देर रात नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से तीन किलोमीटर दूर पुलाचड स्थान पर दो टूरिस्ट कारों में जोरदार टक्कर हो गई. यूपी नंबर कार में टूरिस्ट मनाली घुमने के बाद यूपी की तरफ वापिस लौट रहे थे तो वहीं, बोलेरो कार में हरियाणा से टूरिस्ट मनाली घुमने जा रहे थे कि पुलाचड स्थान पर दोनों कारो में भयंकर टक्कर हो गई. हादसे के बाद यूपी नंबर कार के एयरबैग खुल गए जिससे कार सवारों की जान बच गई. हालांकि इस कार में पीछे बैठे 14 वर्षीय बच्चे को चोटें आई हैं. जिसे स्थानीय सीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घवांडल ले जाया गया. बोलेरो चालक की तेज रफ्तारी के कारण यह हादसा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST