हिमाचल में बलबीर सिंह वर्मा हैं सबसे रईस कैंडिडेट, जानिए चौपाल से BJP उम्मीदवार की कितनी है संपत्ति - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र (chopal vidhansabha seat) के विधायक व बीजेपी प्रत्याशी बलवीर वर्मा ( bjp candidate Balvir Singh Verma) सबसे ज्यादा अमीर विधायक (richest bjp candidate) हैं. एडीआर की वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में विधायकों के स्वघोषित हलफनामों के विश्लेषण के अनुसार उनके पास 90 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं अब यह संपत्ति बढ़कर कुल 125 करोड़ हो गई है. पढ़ें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST