हिमाचल पुलिस के गीतों पर झूमा नाहन - हिमाचल पुलिस का हार्मनी ऑफ द पाइन्स बैंड
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16865201-345-16865201-1667871918623.jpg)
नाहन: अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी 2022 की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या हिमाचल पुलिस के हार्मनी ऑफ द पाइन्स बैंड के नाम रही. पुलिस जवानों ने कभी नाहन के लोगों को कजरारे-कजरारे गीत पर नाचने-गाने पर मजबूर कर दिया तो,कभी पहाड़ी गीतों की तान छेड़कर थिरकने पर. आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 6 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का समापन करेंगे. राज्यपाल मेले में मुख्य आकर्षण रही खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी पुरस्कृत करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST
TAGGED:
Renuka fair will end today