हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है. नादौन की ग्राम पंचायत भूंपल के रंगाड़ गांव में प्रवासी मजदूरों की 23 झुग्गियां जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन झुग्गियों में रखा सारा सामान झुग्गियों समेत जलकर राख हो गया है. प्रशासन की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में करीब 6 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है.
झुग्गी में रखे पैसे जलकर राख
प्रवासी परिवारों ने बताया कि झुग्गियों में रखा गया करीब अढ़ाई लाख रुपए का कैश आग की भेंट चढ़ गया है. सभी परिवारों ने दमकल विभाग को कैश की डिटेल दी है. एक प्रभावित प्रवासी ने बताया कि उसने घर भेजने के लिए 60 हजार रुपए झुग्गी में रखे थे, जो कि आग में जलकर राख हो गए हैं. प्रवासी परिवारों ने बताया कि वे क्षेत्र में ही हो रहे एक भंडारे में खाना खाने के लिए गए थे. इसी दौरान ये अग्निकांड की घटना पेश आई. आग लगने की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. वहीं, आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ग्राम पंचायत भूंपल के प्रधान हरीश कुमार ने बताया, "अग्निकांड की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. यहां देखा तो प्रवासियों की झुग्गियां में आग लगी हुई थी और झुग्गियां पूरी तरह से जल चुकी थीं. अग्निकांड की सूचना मिलते ही एसडीएम नादौन राकेश कुमार शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित लोगों से बातचीत की."
मामले में डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा, "शॉर्ट सर्किट से झुग्गियों में आग लगी है. एसडीएम ने मौके पर जाकर प्रवासियों के रहने का इंतजाम अस्थायी जगह पर करवाया है. प्रवासियों को 5-5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति फौरी राहत दी जाएगी. इसके अलावा पीड़ितों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है."
आग की परवाह किए बिना मां ने बच्चे को बचाया
बता दें कि रंगाड़ गांव में हुए अग्निकांड में करीब 23 झुग्गियां जल कर राख हो गई हैं. जबकि 8 झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है. इन झुग्गियों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. वहीं, साथ लगती कुछ पक्की दुकानों को भी आग की चपेट में आने से बचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अग्निकांड के दौरान प्रवासी मजदूरों का एक बच्चा झुग्गी में फंस गया था. जब झोपड़ी में आग भड़की तो उनकी मां ने बिना आग की परवाह किए अपने बच्चे को सुरक्षित आग से बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.
एसडीएम नादौन राकेश शर्मा ने बताया, "भूंपल पंचायत के रंगाड़ गांव में हुए अग्निकांड में 23 झुग्गियां जल गई हैं. अग्निकांड में प्रभावित हुए परिवार यूपी और बिहार के रहने वाले हैं, जो कि यहां मजदूरी का काम करते हैं. पंचायत के सहयोग से प्रभावित परिवारों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. नुकसान का आकलन किया जाएगा और प्रभावितों को राहत पहुंचाई जाएगी." अग्निकांड के बाद एसडीएम नादौन ने मौके का जायजा लिया है और पीड़ित प्रवासी परिवारों को पांच-पांच हजार रुपए देने की बात कही है.