ऊना: जिला ऊना के एक पुलिसकर्मी पर महिला ने शारीरिक शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला ने मामले की शिकायत डीएसपी हैडक्वार्टर ऊना अशोक वर्मा को दी है. महिला ने बताया कि पुलिस कर्मी ने वर्ष 2007 में उसके साथ जबरदस्ती शरीरिक संबध बनाए और उसका वीडियो और फोटो भी बना ली.
महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे डरा धमकाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. पुलिसकर्मी उसकी बनाई हुई वीडियो लोगों को दिखाने की धमकी देता है. पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2007 से 2019 तक पुलिस कर्मी का जहां भी तबादला हुआ, तो वहां बुलाकर शरीरिक शोषण करता रहा. 8 सितंबर को अपनी बेटी का पुलिस भर्ती का पेपर दिलवाने गई हुई थी, तो वहां पर भी उक्त पुलिसकर्मी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. डीएसपी ऊना अशोक वर्मा का कहना है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: आर्मी रे एक जवाने अपनी 10 वर्षीय बच्चीया पर चाकू ने कीतया हमला