ETV Bharat / state

सास-बहू की लड़ाई सोशल मीडिया पर छाई, बच्चे को लेकर हुई झड़प

जानकारी के अनुसार वीडियो में काले दुपट्टे में दिख रही महिला की पति के साथ पिछले कुछ दिनों से अनबन चली रही थी. महिला दो बेटियों को लेकर नवबंर 2018 से अपने मायके में रह रही थी. आचनक मंगलवार को महिला अपने ससुराल आई और अपने बेटे को गाड़ी में ले कर चली गई.

author img

By

Published : May 1, 2019, 1:22 PM IST

महिलाओं के बीच होती झड़प

ऊनाः बंगाणा में तीन दिन पहले जसाणा में हुए एक स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बंगाणा के भलेत गांव में एक तीन साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार वीडियो में काले दुपट्टे में दिख रही महिला की पति के साथ पिछले कुछ दिनों से अनबन चली रही थी. महिला दो बेटियों को लेकर नवबंर 2018 से अपने मायके में रह रही थी. आचनक मंगलवार को महिला अपने ससुराल आई और अपने बेटे को गाड़ी में ले कर चली गई.

वीडियो

वहीं, जब इस घटना का पता उसके पति को चला तो उसने स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी को छपरोह में रोक लिया और उसके बाद महिला और उसकी सास के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस झड़प का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल मामना पुलिस तक पहुंच गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.
वहीं, छपरोह की प्रधान गौरी देवी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिला अपने तीन साल के बच्चे को उठाकर कुछ लोगों के साथ जा रही थी. ग्रामीणों के सहयोग से छपरोह में इन लोगों को रोक लिया गया.

उधर, महिला ने बताया कि ये बेटा उसका है. विकास के परिवार ने बताया कि महिला नवंबर माह 2018 को दीवाली में अपने मायके चली गई थी, लेकिन बेटे को यहीं छोड़ गई. अब आचानक वो वापस आई और तीन साल के बेटे को घर के आंगन से उठाकर चली गई.

पंचायत प्रतिनिधियों ने दोनों परिवारवालों को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष न माने, जिसके बाद बंगाणा पुलिस को मामले की सूचना दी गई. बंगाणा पुलिस थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी रमन ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

ऊनाः बंगाणा में तीन दिन पहले जसाणा में हुए एक स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बंगाणा के भलेत गांव में एक तीन साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार वीडियो में काले दुपट्टे में दिख रही महिला की पति के साथ पिछले कुछ दिनों से अनबन चली रही थी. महिला दो बेटियों को लेकर नवबंर 2018 से अपने मायके में रह रही थी. आचनक मंगलवार को महिला अपने ससुराल आई और अपने बेटे को गाड़ी में ले कर चली गई.

वीडियो

वहीं, जब इस घटना का पता उसके पति को चला तो उसने स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी को छपरोह में रोक लिया और उसके बाद महिला और उसकी सास के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस झड़प का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल मामना पुलिस तक पहुंच गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.
वहीं, छपरोह की प्रधान गौरी देवी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिला अपने तीन साल के बच्चे को उठाकर कुछ लोगों के साथ जा रही थी. ग्रामीणों के सहयोग से छपरोह में इन लोगों को रोक लिया गया.

उधर, महिला ने बताया कि ये बेटा उसका है. विकास के परिवार ने बताया कि महिला नवंबर माह 2018 को दीवाली में अपने मायके चली गई थी, लेकिन बेटे को यहीं छोड़ गई. अब आचानक वो वापस आई और तीन साल के बेटे को घर के आंगन से उठाकर चली गई.

पंचायत प्रतिनिधियों ने दोनों परिवारवालों को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष न माने, जिसके बाद बंगाणा पुलिस को मामले की सूचना दी गई. बंगाणा पुलिस थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी रमन ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

ऊना
बच्चे को लेकर दो महिलाओं में हुई झड़प, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस में हुआ मामला दर्ज।
बंगाणा में तीन दिन पहले जसाणा में हुए एक स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला अभी शांत नही हुआ था कि बंगाणा के गांव भलेत में एक तीन साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है। 

जानकारी के अनुसार भावना ठाकुर पत्नी विकास ठाकुर में पिछले कुछ दिनों से दोनों में अनबन चली रही थी। बताया जा रहा है कि भावना ठाकुर पहले अपनी दो बेटियों को लेकर पिछले नवम्बर माह से अपने मायके में रह रही थी। आचनक मंगलवार को भावना ठाकुर भलेत अपने ससुराल आई और अपने बेटे को गाड़ी में ले कर चली गई। वहीं इस घटना का पता उसके पति को चला तो उसने लोगों द्वारा उस गाडी को छपरोह में रोक लिया गया।  दोनों पक्षों आपस में बहुत कहा सुनी हुई। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं आपस में हाथापाई  कर रही हैं। 

वहीं छपरोह की प्रधान गौरी देवी ने बताया कि उन्हें  सूचना मिली थी कि भावना ठाकुर पत्नी
विकास ठाकुर निवासी कोठी में रहने वाली हैं। जोकि तीन साल के बच्चे को उठाकर कुछ लोगों के साथ भाग आई है। ग्रामीणों के सहयोग से छपरोह में इन लोगाें को गाड़ी तथा बच्चे सहित रोक लिया गया। 
उधर भावना ने बताया कि यह बेटा उसका है। विकास के परिवार ने बताया कि भावना नवंबर माह 2018 को दीवाली पर भावना अपने मायके कंडाघाट सोलन अपनी दो बेटियाें के साथ लेकर चली गई थी । लेकिन  बेटे को यहीं छोड़कर ,  वापस नहीं आईं।अब आचानक आई और तीन साल के बेटे को घर के आंगन से उठाकर भाग आई ।  पंचायत प्रतिनिधियाें द्वारा दोनाें परिवार वालाें को समझाने का बहुत प्रयास किया गया। लेकिन दोनों पक्ष न माने इसके बाद बंगाणा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। 

वहीं बंगाणा पुलिस थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी रमन ने का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानवीन की जा रही है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.