ETV Bharat / state

आस्था के नाम पर हो रहा मौत का सफर, इस तरह से उड़ाई जा रही कोर्ट के आदेशों धज्जियां - fair

ऊना में आयोजित मेलों में आस्था के नाम पर मौत का सफर किया जा रहा है. इन मेलों में पहुंचने वाले अधिकतर श्रद्धालु मालवाहक वाहनों में सफर कर रहे हैं. वहीं मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं को ढूंस-ढूंस कर भरा जा रहा है.

मालवाहक वाहनों में हो रही ओवरलोडिंग
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 2:29 PM IST

ऊनाः डेरा बाबा बड़भाग सिंह में चल रहेसुप्रसिद्ध होला मोहल्ला मेलेके साथ-साथ बाबा बालकनाथके चैत्र मेले और पीरनिगाह मेले केदौरान आस्था के नाम पर मौत का सफर किया जा रहा है. इन मेलों में पहुंचने वाले अधिकतर श्रद्धालु मालवाहक वाहनों में सफर कर रहे हैं.

overloading
मालवाहक वाहनों में हो रही ओवरलोडिंग

हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद जिला ऊना में आस्था के नाम पर मौत का सफर बदस्तूर जारी है. मालवाहक वाहनों में यात्रियों को लाने व ले जाने के इस सफर पर नकेल कसने में ऊना पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिला के प्रवेश बैरियरों से पुलिस की नाक तले रोजाना सेंकड़ों मालवाहक वाहन श्रद्धालुओं को भरकर गुजर रहे है, लेकिन पुलिस अधिकारी व ट्रैफिक कर्मी इस पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.

महज कुछ रुपये का जुर्माना कर मौत की इस सवारी को कानूनी मान्यता दी जा रही है. पुलिस की ढील के कारण ही दर्जनों अवैध वाहन हिमाचल की सीमा में आकर पहाड़ी में सफर कर रहे हैं, जिससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.

मालवाहक वाहनों में हो रही ओवरलोडिंग

हैरानी यह है कि ट्रकों व ट्रालियों में लकड़ी के फट्टे लगाकर इनको डबल डेक्कर बनाया जा रहा है और इसमें श्रद्धालुओं को भेड़-बकरियों की तरह ढूंसा जा रहा है. एक-एक गाड़ी में 50 से 80 के बीच श्रद्धालु जान हथेली पर रखकर मौत का यह सफर कर रहे हैं. हर बार दावे करने के बावजूद प्रशासन सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाने का काम कर रहा है. प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटने के लिए शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है.

इस गंभीर मुद्दे पर बुद्धीजीवी लोग मानते हैं कि प्रशासन को ऐसे कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसे वाहन चलाने वाले ट्रांसपोर्टरों और ड्राईवर को एक कड़ा संदेश जाये और वह इस तरह से सफर करने से पहले सौ बार सोचे. इन सफरों के तहत जा रही जिंदगियों के लिए भी ये बुद्धीजीवी पूरी तरह से प्रशासन को ही जिम्मेवार मानते हैं.

डीएसपी हैडक्वाटर अशोक वर्मा से भी वही रट्टा रटाया जबाब मिला कि पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ऊनाः डेरा बाबा बड़भाग सिंह में चल रहेसुप्रसिद्ध होला मोहल्ला मेलेके साथ-साथ बाबा बालकनाथके चैत्र मेले और पीरनिगाह मेले केदौरान आस्था के नाम पर मौत का सफर किया जा रहा है. इन मेलों में पहुंचने वाले अधिकतर श्रद्धालु मालवाहक वाहनों में सफर कर रहे हैं.

overloading
मालवाहक वाहनों में हो रही ओवरलोडिंग

हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद जिला ऊना में आस्था के नाम पर मौत का सफर बदस्तूर जारी है. मालवाहक वाहनों में यात्रियों को लाने व ले जाने के इस सफर पर नकेल कसने में ऊना पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिला के प्रवेश बैरियरों से पुलिस की नाक तले रोजाना सेंकड़ों मालवाहक वाहन श्रद्धालुओं को भरकर गुजर रहे है, लेकिन पुलिस अधिकारी व ट्रैफिक कर्मी इस पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.

महज कुछ रुपये का जुर्माना कर मौत की इस सवारी को कानूनी मान्यता दी जा रही है. पुलिस की ढील के कारण ही दर्जनों अवैध वाहन हिमाचल की सीमा में आकर पहाड़ी में सफर कर रहे हैं, जिससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.

मालवाहक वाहनों में हो रही ओवरलोडिंग

हैरानी यह है कि ट्रकों व ट्रालियों में लकड़ी के फट्टे लगाकर इनको डबल डेक्कर बनाया जा रहा है और इसमें श्रद्धालुओं को भेड़-बकरियों की तरह ढूंसा जा रहा है. एक-एक गाड़ी में 50 से 80 के बीच श्रद्धालु जान हथेली पर रखकर मौत का यह सफर कर रहे हैं. हर बार दावे करने के बावजूद प्रशासन सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाने का काम कर रहा है. प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटने के लिए शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है.

इस गंभीर मुद्दे पर बुद्धीजीवी लोग मानते हैं कि प्रशासन को ऐसे कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसे वाहन चलाने वाले ट्रांसपोर्टरों और ड्राईवर को एक कड़ा संदेश जाये और वह इस तरह से सफर करने से पहले सौ बार सोचे. इन सफरों के तहत जा रही जिंदगियों के लिए भी ये बुद्धीजीवी पूरी तरह से प्रशासन को ही जिम्मेवार मानते हैं.

डीएसपी हैडक्वाटर अशोक वर्मा से भी वही रट्टा रटाया जबाब मिला कि पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ऊना
 आस्था के नाम पर मौत का सफर, मालवाहक वाहन की सवारी, कभी भी पड़ सकती है भारी, कोर्ट आदेशो को ठेंगा दिखा रहे मालवाहक वाहन, प्रशासन मूकदर्शक बन बड़े हादसे का कर रहा इंतजार।  

 जिला ऊना में स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह में चल रहे सुप्रसिद्ध होला मोहल्ला मेले के साथ साथ बाबा बालक नाथ के चैत्र मेले और पीरनिगाह मेले के दौरान आस्था के नाम पर मौत का सफर किया जा रहा है। इन मेलों में पहुंचने वाले अधिकतर श्रद्धालु मालवाहक वाहनों में सफर कर रहे हैं।
माननीय हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद जिला ऊना में आस्था के नाम पर मौत का सफर बदस्तूर जारी है। मालवाहक वाहनों में यात्रियों को लाने व ले जाने के इस सफर पर नुकेल कसने में ऊना पुलिस नाकाम साबित हो रही है। जिला के प्रवेश बैरियरों से पुलिस की नाक तले रोजाना सैंकड़ों मालवाहक वाहन श्रद्धालुओं को भरकर गुजर रहे है, लेकिन पुलिस अधिकारी व ट्रैफिक कर्मी इस पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। महज कुछ सौ रुपए का जुर्माना कर मौत की इस सवारी को कानूनी मान्यता दी जा रही है। पुलिस की ढील के कारण ही दर्जनों अवैध वाहन हिमाचल की सीमा में आकर पहाड़ी सफर कर रहे हैं, जिससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। हैरानी यह है कि ट्रकों व ट्रालियों में लकड़ी के फट्टे लगाकर इनको डबल डेक्कर बनाया जा रहा है और इसमें श्रद्धालुओं को भेड़-बकरियों की तरह ढूंसा जा रहा है। एक-एक गाड़ी में 50 से 80 के बीच श्रद्धालु जान हथेली पर रखकर मौत का यह सफर कर रहे हैं। हर बार दावे करने के बावजूद प्रशासन सिर्फ कागजी घोड़े दौडऩेे का काम कर रहा है। प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटने के लिए शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।

बाइट -- अशोक वर्मा (डीएसपी ऊना)
                OVERLOADING 4

डीएसपी हैडक्वाटर अशोक वर्मा से बात की गई तो उनसे वो ही रट्टा रटाया जबाब मिला की पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है



बाइट -- अंतरिक्ष शर्मा (स्थानीय वासी)
                  
OVERLOADING 5 

 इस गंभीर मुद्दे पर बुद्धीजीवी लोग मानते हैं कि प्रशासन को ऐसे कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसे वाहन चलाने वाले ट्रांसपोर्टरों और ड्राईवर को एक कड़ा सन्देश जाये और वो इस तरह से सफ़र करने से पहले सौ बार सोचे।  इन सफरों के तहत जा रही जिंदगियों के लिए भी ये बुद्धीजीवी पूरी तरह से प्रशासन को ही जिम्मेवार मानते हैं। 

बाइट  -- मोहित जोशी (स्थानीय वासी)
                  OVERLOADING 6

बाइट  -- अश्वनी दयात (स्थानीय वासी)
                 OVERLOADING 7


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.