ETV Bharat / state

मिष्ठान विक्रेता की अनूठी पहल, मिठाई के डिब्बे पर लिखा है ये संदेश

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 12:37 PM IST

वोट के लिए हर कोई जागरूक हो इसके लिए मिठाई व्यापारी ने नई पहल शुरू की है. डीसी ऊना ने भी उनकी पहल की प्रशंसा की है.

मिठाई विक्रेता

ऊना: जिला के एक मिठाई विक्रेता ने अनूठी पहल के जरिये लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. ऊना ओम भुजिया भंडार द्वारा लिफाफे पर संदेश लिखवाया हुआ है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.

बता दें कि इससे पहले भी मिठाई व्यापारी हरी ओम गुप्ता ने बेटी बचाओ बेटी अभियान के संदेश को मिठाई के डिब्बों और लिफाफों पर छपवाकर आमजन को जागरूक कर रहे हैं. मिठाई विक्रेता के इस प्रयास की जिला प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी जमकर प्रशंसा की जा रही है. ऊना ओम भुजिया भंडार जब कोई भी मिष्ठान खरीद रहा है तो उस लिफाफे पर छपे संदेश पर सबसे पहले सहसा ही ध्यान जाता है, जिसमें लिखा है लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.

वीडियो


इस मिष्ठान भंडार के मालिक हरिओम गुप्ता इलाके के जाने-माने समाज सेवी हैं. इससे पहले वे अपने मिष्ठान के डिब्बों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर भी मिसाल कायम कर चुके हैं. डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उनके मिष्ठान भंडार की ओर से प्रकाशित लिफाफे का विमोचन किया और युवा समाजसेवी व्यापारी की पीठ भी थपथपाई.


मिठाई व्यापारी हरिओम गुप्ता ने बताया कि वोट के लिए हर कोई जागरूक हो, इसके लिए अलग सोच के साथ अपने पैकिंग के लिफाफे को प्रिंट करवाया गया है और दुकान में आने वाले ग्राहक को वोट के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 19 मई तक हमारा प्रयास है कि 50 हजार लिफाफ वितरित किए जाएं.

ऊना: जिला के एक मिठाई विक्रेता ने अनूठी पहल के जरिये लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. ऊना ओम भुजिया भंडार द्वारा लिफाफे पर संदेश लिखवाया हुआ है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.

बता दें कि इससे पहले भी मिठाई व्यापारी हरी ओम गुप्ता ने बेटी बचाओ बेटी अभियान के संदेश को मिठाई के डिब्बों और लिफाफों पर छपवाकर आमजन को जागरूक कर रहे हैं. मिठाई विक्रेता के इस प्रयास की जिला प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी जमकर प्रशंसा की जा रही है. ऊना ओम भुजिया भंडार जब कोई भी मिष्ठान खरीद रहा है तो उस लिफाफे पर छपे संदेश पर सबसे पहले सहसा ही ध्यान जाता है, जिसमें लिखा है लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.

वीडियो


इस मिष्ठान भंडार के मालिक हरिओम गुप्ता इलाके के जाने-माने समाज सेवी हैं. इससे पहले वे अपने मिष्ठान के डिब्बों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर भी मिसाल कायम कर चुके हैं. डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उनके मिष्ठान भंडार की ओर से प्रकाशित लिफाफे का विमोचन किया और युवा समाजसेवी व्यापारी की पीठ भी थपथपाई.


मिठाई व्यापारी हरिओम गुप्ता ने बताया कि वोट के लिए हर कोई जागरूक हो, इसके लिए अलग सोच के साथ अपने पैकिंग के लिफाफे को प्रिंट करवाया गया है और दुकान में आने वाले ग्राहक को वोट के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 19 मई तक हमारा प्रयास है कि 50 हजार लिफाफ वितरित किए जाएं.

ऊना
 ऊना का मिठाई विक्रेता दे रहा मतदान का संदेश, लिफाफों के जरिये लोगों से की जा रही मतदान की अपील, पहले बेटी बचाओ अभियान के लिए किया लोगों को जागरूक। 

 ऊना के एक मिठाई विक्रेता अनूठी पहल के जरिये लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। बेशक चुनाव आयोग भी मतदान में लोगों की सहभागिता को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रहा है लेकिन किसी व्यापारी द्वारा ऐसी में मुहीम अपना सहयोग देना अच्छी सोच है। इससे पहले भी मिठाई व्यापारी हरी ओम गुप्ता ने बेटी बचाओं बेटी अभियान के संदेश को मिठाई के डिब्बों और लिफाफों पर छपवाकर आमजन को जागरूक कर रहा है। मिठाई विक्रेता के इस प्रयास की जिला प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी जमकर प्रशंसा की जा रही है। 

 संभवत यह देश में पहला वाक्य होगा जब किसी व्यापारी ने इस तरह मतदान के प्रति जागरूकता अभियान पहल की हो। देश का एक जागरूक नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए लोगों को उनके वोट की ताकत का एहसास कराया हो। ऊना ओम भुजिया भंडार जब कोई मिष्ठान खरीद रहा है तो उस लिफाफे पर छपे संदेश पर सबसे पहले सहसा ही ध्यान जाता है, जिसमें लिखा है लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इस मिष्ठान भंडार के मालिक हरिओम गुप्ता इलाके के जाने-माने समाज सेवी हैं। इससे पहले वे अपने मिष्ठान के डिब्बों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर भी मिसाल कायम कर चुके हैं। 

बाइट -- राकेश प्रजापति (डीसी ऊना)
          GOOD THINKING 3
डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उनके मिष्ठान भंडार की ओर से प्रकाशित लिफाफे का विमोचन किया और युवा समाजसेवी व्यापारी की पीठ भी थपथपाई। वहीँ डीसी ऊना ने अन्य व्यापारियों और आम जनता से भी इस तरह के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देने की अपील की। 

बाइट -- हरि ओम गुप्ता (मिठाई विक्रेता)
           GOOD THINKING 4

वहीँ मिठाई व्यापारी हरिओम गुप्ता ने कहा कि वोट के लिए हर कोई जागरूक हो, इसके लिए अलग सोच के साथ अपने पैकिंग के लिफाफे को प्रिंट करवाया गया है और दुकान में आने वाले ग्राहक को वोट के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 19 मई तक हमारा प्रयास है कि 50 हजार लिफाफ वितरित किए जाएं। 

बाइट -- राजीव भनोट (अध्यक्ष, ऊना जनहित मोर्चा)
                    GOOD THINKING 5

वहीँ इस व्यापारी की ऊना में जमकर प्रशंसा हो रही है। ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट की माने तो लोगों को जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और मिठाई व्यापारी की यह पहल सराहनीय है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.