ऊना: जिला पुलिस ने गांव रामपुर में अवैध शराब से भरी दो गाड़ियां पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने रामपुर में नाकेबंदी के दौरान दो पिकअप ट्राला गाड़ियों से 181 पेटी शराब बरामद की है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों और शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऊना पुलिस टीम ने ऊना- संतोषगढ़ रोड पर गांव रामपुर में नाकेबंदी की हुई थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने दो पिकअप गाड़ियों को जांच के लिए रोका. इस दौरान पुलिस ने गाड़ियों से 181 पेटियां शराब की बरामद की. जब गाड़ियों के चालकों से शराब के दस्तावेज मांगे गए तो उनके द्वारा दिए गए दस्तावेजों में कमियां पाई गईं. जिसके चलते पुलिस ने शराब सहित दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है. ऊना थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: उपचुनाव ते पहले ETV भारत ने जाणी लोकां री राय