ऊना: जिला मुख्यालय के न्यायालय परिसर से सोमवार सुबह पेशी के दौरान फरार हुआ विचाराधीन कैदी उसके अपने गांव बढेड़ा से मंगलवार देर शाम दबोच लिया गया है. गौरतलब है कि पुलिस द्वारा विचाराधीन कैदी लखबीर सिंह के फरार होने के संबंध में तुरंत बाद एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी. जबकि आरोपी की धरपकड़ के लिए भी प्रयास तेज कर दिए थे.
घटना के संबंध में विचाराधीन कैदी लखबीर सिंह को नए मामले में बतौर आरोपी बुधवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि चेक बाउंस मामले में अदालत ने लखबीर सिंह, पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी बढेड़ा को बनगढ़ जेल भेजा था. जबकि मामले की अगली पेशी में सोमवार सुबह उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया जा रहा था. पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मचारी सतनाम सिंह ने बनगढ़ कारागार से लाने के बाद लखबीर सिंह को अदालत के बंदी गृह में रखा था.
अदालत में पेशी के लिए बुलाए जाने पर सतनाम सिंह विचाराधीन कैदी लखबीर सिंह को हाथ पकड़कर अदालत परिसर ले जा रहा था. इसी दौरान सीजेएम की अदालत के मुख्य द्वार से ही आरोपी लखबीर सिंह ने पुलिसकर्मी सतनाम सिंह का हाथ झटका और मौके से फरार हो गया. हालांकि उसे पकड़ने के लिए पुलिस कर्मचारियों और अन्य लोगों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन लखबीर सभी को चकमा देकर अदालत परिसर से भागने में कामयाब रहा था.
पुलिस ने मंगलवार को लखबीर के संभावित ठिकानों के साथ-साथ उसके घर पर भी धरपकड़ के लिए पूरी फील्डिंग सजाई थी. इसी दौरान मंगलवार देर शाम लखबीर सिंह बढेड़ा स्थित अपने घर जा पहुंचा, जिसे पुलिस कर्मचारियों ने इंस्पेक्टर संजीव कुमार की अगुवाई में फौरन दबोच लिया. एडिशनल एसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने विचाराधीन कैदी लखबीर सिंह को उसके घर से दबोच लिया है. बुधवार सुबह उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऊना की कोर्ट से फरार हुआ कैदी, तलाश में जुटी पुलिस, पेशी के लिए लाया गया था CJM कोर्ट