ऊना: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों और हत्याओं के मामलों को लेकर भाजपा उग्र हो गई है. आज जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हुई हिंसा के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.
भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा की अगुवाई में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं.
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने लोकतांत्रिक प्रणाली को ठेस पहुंचाई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- भोरंज भाजपा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
इस धरने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव करवाने गए अधिकारियों तक को भी सुरक्षा मुहैया करवानी पड़ी है. ऐसे में चुनाव जीतने वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस बंगाल में किस प्रकार बेलगाम हो चुकी है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 'खून की होली खेल जश्न मना रही तृणमूल कांग्रेस, पश्चिम बंगाल में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन'