ऊना: डाक विभाग के बचत खातों के माध्यम से लोग लगातार अपनी जमा पूंजी संजो कर रखने में विश्वास रखते हैं. यह परंपरा आजादी से पहले से चली आ रही है. ऊना जिला की बात करें तो आज भी डाक विभाग के पास पांच लाख से ज्यादा खाते हैं.
लोगों व युवाओं को अपनी और आकर्षित करने के लिए डाक विभाग लगातार हाईटेक सिस्टम भी अपना रहा है जिससे युवा भी उसके साथ जुड़ रहे हैं. डाक विभाग हमारे जीवन के साथ काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है. आजादी से पहले भी डाक विभाग अपनी सेवाएं देश में देता था और आजादी के बाद भी यह सेवाएं लगातार जारी हैं.
डाक विभाग अपना अस्तित्व बचाए हुए है
आजादी से पहले भी लोग अपने अधिकतर बचत खाते डाकखाने में ही खोलते थे, क्योंकि उस समय बैंकों की संख्या काफी कम थी. इसी तर्ज पर आज बदलते परिवेश में भी डाक विभाग अपना अस्तित्व बचाए हुए है, साथ ही आज के समय में भी डाक विभाग लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं व बचत खाते में ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट दे रहा है.
डाक विभाग से जुड़े लोगों का मानना है कि डाक विभाग पर वर्तमान समय नहीं, लेकिन लंबे अरसे से विश्वास बना हुआ है डाक विभाग का पैसा कभी डूबता नहीं है. साथ ही लोगों ने बताया कि डाक विभाग ने वर्तमान समय में अपने आप को हाईटेक बनाया है जिससे नए युवा भी इसके साथ जुड़ रहे हैं.
ग्रामीण स्तर पर डाक विभाग काफी सक्रिय
डेबिट कार्ड से लेकर के डाक पर व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा भी अब डाक विभाग दे रहा है जो कि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, साथ ही ग्रामीण स्तर पर डाक विभाग काफी सक्रिय है जिसके तहत बचत खातों में आरडी योजना के तहत लोग छोटी-छोटी राशि अपने डाक खाते में जमा करवाते हैं. वहीं, समय आने पर उस पैसे का लाभ उठाते हैं.
बता दें कि जिला ऊना में डाक विभाग के बचत खाते 5 लाख से ज्यादा है जो की एक बड़ी संख्या है. साथ ही डाक विभाग निष्क्रिय खातों को लेकर भी पूरी तरह से सजग रहता है. इसके लिए समय-समय पर विभाग द्वारा योजनाएं चलाई जाती हैं जिससे निष्क्रिय खातों को समाप्त किया जा सके.
डाक विभाग 4% ब्याज प्रदान करता है
डाक विभाग द्वारा बचत खाते के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं. इसमें बचत खाते में डाक विभाग 4% ब्याज प्रदान करता है. इसके अलावा हर महीने की आरडी स्कीम पीपीएफ स्कीम पेंशन स्कीम आदि भी डाक विभाग द्वारा चलाई जाती है. इसका भी लोग काफी लाभ उठा रहे हैं, जबकि अधिकतर बैंक सेविंग अकाउंट पर तीन प्रतिशत ब्याज ही प्रदान करते हैं.
मिलता है 4% कमीशन
दूसरी तरफ महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग द्वारा लोगों को एजेंट भी बनाया जाता है. इसके लिए उनको 4% कमीशन भी प्रदान किया जाता है. डाक अधीक्षक उन्नाव रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि लगातार लोगों का सहयोग डाक विभाग को मिल रहा है.
'बैंक से ज्यादा ब्याज'
उन्होंने कहा कि डाक विभाग की चाहे आरडी स्कीम हो या अन्य योजनाएं हो सभी में लोग अपने बचत का पैसा संजोकर रखने में विश्वास रखते हैं, साथ ही डाक विभाग बैंक से ज्यादा ब्याज भी लोगों को प्रदान कर रहा है. ग्रामीण स्तर पर घर-घर जाकर डाक विभाग से लोगों को जोड़ने के लिए भी महिलाओं व अन्य सदस्यों को 4% कमीशन भी दिया जाता है. इससे भी लोग काफी मात्रा में जुड़ रहे हैं.