ETV Bharat / state

लोग कोरोना नियमों का पालन करें, इसके लिए छुट्टी वाले दिन भी ड्यूटी पर पहुंची SDM ऊना

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 3:49 PM IST

सोमवार को होली की छुट्टी होने के बावजूद भी एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल पुलिस बल के साथ ऊना शहर और साथ लगते गांव की सड़कों पर उतरी और प्रशासन द्वारा कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वालों के चालान किए. इसके साथ ही एसडीएम ऊना ने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया.

Sdm Una Dr. Nidhi Patel news, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल न्यूज
फोटो.

ऊना: जिला ऊना में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ नए दिशा निर्देश ही जारी नहीं किए हैं, बल्कि इन निर्देशों की पालना के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार फील्ड में उतरकर काम कर रहे हैं. सोमवार को होली की छुट्टी होने के बावजूद भी एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल पुलिस बल के साथ ऊना शहर और साथ लगते गांव की सड़कों पर उतरी और प्रशासन द्वारा कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वालों के चालान किए.

इसके साथ ही एसडीएम ऊना ने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया. एसडीएम ऊना ने कहा कि भविष्य में भी प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा. जिला में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. होली पर्व की छुट्टी होने के बावजूद एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल घर में अपने परिवार संग समय न बिताने बजाए अपना कर्तव्य निभाते हुए सड़कों पर उतरी.

वीडियो.

बिना मास्क घूम रहे राहगीरों व दुकान में बिना मास्क बैठे दुकानदारों के चालान

एसडीएम ने सोमवार सुबह पुलिस टीम के साथ ऊना शहर व साथ लगते गांव में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान बिना मास्क घूम रहे राहगीरों व दुकान में बिना मास्क बैठे दुकानदारों के धड़ाधड़ चालान काटे. एसडीम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया और मास्क लगाने का आह्वान भी किया. इसके साथ ही एसडीएम ने प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों की बजाय घर में ही होली मनाने के निर्देशों का भी निरीक्षण किया.

कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा

पुलिस टीम के साथ एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने नए बस स्टैंड से लेकर पुराने बस स्टैंड तक सभी दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान बिना मास्क बैठे कई दुकानदारों के चालान काटे और कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा. इस दौरान बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे कई लोगों के भी चालान काटे. इसके बाद एसडीएम झलेड़ा और घालूवाल पहुंची और वहां भी बिना मास्क घूम रहे राहगीरों व दुकान में बैठे दुकानदारों के चालान किए.

दुकानदारों में मचा हड़कंप

एसडीएम द्वारा छुट्टी के दिन अचानक किए गए औचक निरीक्षण के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई बिना मास्क बैठे दुकानदार एसडीएम को आता देख अंदर घुस गए, तो कई हाथों से ही अपने मुंह का ढकते नजर आए.

एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने बताया कि जिला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी का फर्ज है कि कोविड नियमों का पालन करें. घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और दो गज की दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा और नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यों से आने वाले स्वेच्छा से करें होम आइसोलेशन का पालन: सीएम जयराम

ऊना: जिला ऊना में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ नए दिशा निर्देश ही जारी नहीं किए हैं, बल्कि इन निर्देशों की पालना के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार फील्ड में उतरकर काम कर रहे हैं. सोमवार को होली की छुट्टी होने के बावजूद भी एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल पुलिस बल के साथ ऊना शहर और साथ लगते गांव की सड़कों पर उतरी और प्रशासन द्वारा कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वालों के चालान किए.

इसके साथ ही एसडीएम ऊना ने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया. एसडीएम ऊना ने कहा कि भविष्य में भी प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा. जिला में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. होली पर्व की छुट्टी होने के बावजूद एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल घर में अपने परिवार संग समय न बिताने बजाए अपना कर्तव्य निभाते हुए सड़कों पर उतरी.

वीडियो.

बिना मास्क घूम रहे राहगीरों व दुकान में बिना मास्क बैठे दुकानदारों के चालान

एसडीएम ने सोमवार सुबह पुलिस टीम के साथ ऊना शहर व साथ लगते गांव में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान बिना मास्क घूम रहे राहगीरों व दुकान में बिना मास्क बैठे दुकानदारों के धड़ाधड़ चालान काटे. एसडीम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया और मास्क लगाने का आह्वान भी किया. इसके साथ ही एसडीएम ने प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों की बजाय घर में ही होली मनाने के निर्देशों का भी निरीक्षण किया.

कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा

पुलिस टीम के साथ एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने नए बस स्टैंड से लेकर पुराने बस स्टैंड तक सभी दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान बिना मास्क बैठे कई दुकानदारों के चालान काटे और कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा. इस दौरान बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे कई लोगों के भी चालान काटे. इसके बाद एसडीएम झलेड़ा और घालूवाल पहुंची और वहां भी बिना मास्क घूम रहे राहगीरों व दुकान में बैठे दुकानदारों के चालान किए.

दुकानदारों में मचा हड़कंप

एसडीएम द्वारा छुट्टी के दिन अचानक किए गए औचक निरीक्षण के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई बिना मास्क बैठे दुकानदार एसडीएम को आता देख अंदर घुस गए, तो कई हाथों से ही अपने मुंह का ढकते नजर आए.

एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने बताया कि जिला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी का फर्ज है कि कोविड नियमों का पालन करें. घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और दो गज की दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा और नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यों से आने वाले स्वेच्छा से करें होम आइसोलेशन का पालन: सीएम जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.