ऊना: ऊना विधायक सतपाल रायजादा के मामले पर दो दिनों से विधानसभा हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. विपक्ष इस मामले को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती का षड्यंत्र बता रहा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने विपक्ष के आरोपों को नकारा है और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस को नेतृत्व और दिशाविहीन पार्टी करार दिया है. सत्ती ने नेता विपक्ष को इस मामले पर खुले मंच से बहस करने की चुनौती दी है. सत्ती ने कहा कि ऊना के एसपी बेहतर काम कर रहे हैं. सत्ती ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह के समय में कांग्रेस की एक दिशा होती थी, लेकिन अब नेता विपक्ष अपने आप को अच्छा लीडर साबित करने में लगे हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता है.
सत्ती ने कहा कि जब भी कोई दो नंबरी पकड़ा जाता है तो कांग्रेस उसका साथ देती है. इसी कारण आज कांग्रेस की ये हालत हुई है. सत्ती ने कहा कि ऊना की घटना को कांग्रेस तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि सतपाल रायजादा के ऊपर केस ही दर्ज नहीं है तो उन्हें कैसे फंसाया जा रहा है. सत्ती ने कहा कि विपक्ष के नेता स्पष्ट करें कि अगर पुलिस कर्मियों से कोई मारपीट करेगा तो उन्हें छोड़ देना चाहिए था.
ये भी पढ़ें-हमीरपुर चयन आयोग ने जारी किया विभिन्न भर्तियों का शेड्यूल, जानें कौन सी परीक्षा कब होगी?
सत्ती ने एसपी ऊना की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जब से उन्होंने एसपी ऊना का कार्यभार संभाला है तब से ये लोग परेशान हैं, क्योंकि उन्होंने माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी पांच साल सत्ता में रही कांग्रेस, बताए क्या कोई ऐसा अधिकारी आया जिसने दिन रात काम किया हो.
वहीं, कांग्रेस द्वारा कांग्रेस विधायक रायजादा के मामले को भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती का षड्यंत्र बताने पर सत्ती ने कहा कि षड्यंत्र उसे कहते हैं, अगर किसी पर केस बना हो. सत्ती ने नेता विपक्ष को शहर में कहीं भी खुले मंच से बहस की चुनौती दी है.
सत्ती ने शराब की खेप के साथ पकड़े गए आरोपी को कांग्रेस का पदाधिकारी बताया है. सत्ती ने कहा कि ऊना जिला में अब तक पकड़े गए दो नंबरियों की कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एसपी के तबादले का दबाब बना रही है, लेकिन भाजपा अच्छा काम करने वालों का तबादला नहीं करती है. सत्ती ने कहा कि अब कांग्रेस का समय जा चुका है. ये सरकार को देखना है किसका तबादला करना है और किसका नहीं.
ये भी पढ़ें-बारिश के बाद टापू बन जाता है यह गांव, लोगों को आज तक सड़क नसीब नहीं