ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने कैमिकल फैक्ट्री के खिलाफ किया प्रदर्शन, सतपाल सत्ती ने दिया समर्थन - धरना प्रदर्शन ऊना

सतपाल सत्ती ने जिला के सीमावर्ती गांव बीनेवाल पंहुचकर गैस लिकेज मामले से संबंधित कैमिकल फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों का समर्थन किया और उनसे इस मामले पर विस्तार से चर्चा की.

धरने पर बैठे ग्रामीण
धरने पर बैठे ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 2:06 PM IST

ऊना: छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने जिला ऊना में धरने पर बैठे ग्रामीणों का समर्थन किया है. दरअसल सतपाल सत्ती ने जिला के सीमावर्ती गांव बीनेवाल पहुंचकर गैस लीकेज मामले से संबंधित कैमिकल फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों का समर्थन किया और उनसे इस मामले पर विस्तार से चर्चा की.

इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी से यहां की भूमि सहित भू-जल प्रभावित हो रहा है. न तो यहां फसल की पैदावार हो पा रही है और न ही पानी पीने योग्य है. ग्रामीणों की बात को सुनने के बाद सतपाल सिंह सत्ती ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि प्रदेश और पंजाब सरकार के साथ समन्वय स्थापित करके इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा.

सतपाल सत्ती ने कहा कि कंपनी प्रबंधन को भी व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि भविष्य में गैस लीक जैसे मामलों की पुनरावृति न हो जिससे स्थानीय लोग महफूज रह सकें. इस दौरान मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, बीनेवाल के पूर्व प्रधान शीतल सिंह संधू और उप प्रधान जीतराम सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- बिना बिल सामान बेचने वालों के खिलाफ एक्साइज विभाग की कार्रवाई, 2 व्यापारियों से वसूला जुर्माना

ऊना: छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने जिला ऊना में धरने पर बैठे ग्रामीणों का समर्थन किया है. दरअसल सतपाल सत्ती ने जिला के सीमावर्ती गांव बीनेवाल पहुंचकर गैस लीकेज मामले से संबंधित कैमिकल फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों का समर्थन किया और उनसे इस मामले पर विस्तार से चर्चा की.

इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी से यहां की भूमि सहित भू-जल प्रभावित हो रहा है. न तो यहां फसल की पैदावार हो पा रही है और न ही पानी पीने योग्य है. ग्रामीणों की बात को सुनने के बाद सतपाल सिंह सत्ती ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि प्रदेश और पंजाब सरकार के साथ समन्वय स्थापित करके इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा.

सतपाल सत्ती ने कहा कि कंपनी प्रबंधन को भी व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि भविष्य में गैस लीक जैसे मामलों की पुनरावृति न हो जिससे स्थानीय लोग महफूज रह सकें. इस दौरान मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, बीनेवाल के पूर्व प्रधान शीतल सिंह संधू और उप प्रधान जीतराम सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- बिना बिल सामान बेचने वालों के खिलाफ एक्साइज विभाग की कार्रवाई, 2 व्यापारियों से वसूला जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.