ऊना: हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तीखे प्रहार किए. रामलाल ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को अपना कद देखकर बयानबाजी करने की नसीहत देते हुए कहा कि सीएम बनने से कद नहीं बढ़ता है.
रामलाल ठाकुर ने बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के कांग्रेस के वोट कटुआ पार्टी होने के बयान पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को कटुआ कह दिया.
बता दें कि रामलाल ठाकुर ने कुटलैहड़ विधानसभा में करीब 20 नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रामलाल ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग सिर्फ कांग्रेस पर डंडा चला रहा है. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर कर्मचारियों पर बीजेपी के लिए प्रचार और वोट देने का दबाव डाल रहे हैं और तबादले की धमकियां देकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.