मंडी: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयराम ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की आज यह हालत हो गई है कि उनकी प्राथमिकता ही सिर्फ सरकार को बचाना रह गया है. हिमाचल में सीपीएस को बचाने का प्रयास किया जा रहा है और कांग्रेस सरकार के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे है. जबकि प्रदेश में विकास ठप पड़ा हुआ है. विधानसभा चुनावों में कही गई गारंटियों को समय पर पूरा करना कांग्रेस आज भूल गई है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर आरोप लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा, "जिस प्रकार के फैसले आर्थिक सुधारों की बात कह कर लिए जा रहे हैं, उसमें कहीं न कहीं कोई साजिश है. कांग्रेस सरकार चलाने की स्थिति में नहीं है. कोरोना के दौर में भी भाजपा ने किसी सरकारी विभागों की संपत्ति को अटैच नहीं किया और ना ही निजी क्षेत्र को सौंपा. जबकि कांग्रेस ने कोर्ट के आदेशों पर प्रदेश हित में अपील तक नहीं की. वहीं, दूसरी और अपने चहेते सीपीएस की कुर्सियां बचाने के लिए दिल्ली तक वकील कर पैरवी करवाई जा रही है, जो सही नहीं है".
जयराम ठाकुर ने कहा, "आज हिमाचल जिस स्थिति में पहुंच गया है, उसके लिए वर्तमान में नेतृत्व की परिपक्वता में कमी कारण रहा है. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार में आनन फानन में फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे आर्थिक संकट तो पनप ही रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी में अंदर की लड़ाई बढ़ रही है. जिस तरह से कोर्ट ने हाल ही में फैसले सुनाए हैं, इससे लगता है कि कांग्रेस सरकार चलाने में असमर्थ है और कोर्ट को ही प्रदेश हित में फैसले लेने पड़ रहे हैं. कांग्रेस ने झूठ बोलने की सारी सीमाएं लांघते हुए दुसरे राज्यों में हो रहे चुनावों में भी हिमाचल में दस गारंटियां पूरी करनी की बातें कहीं हैं, जो शर्मशार करने वाली हैं".
वहीं, मंडी जिले के जोगिंदरनगर स्थित शानन पावर प्रोजेक्ट में हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी को लेकर केंद्र सरकार के रवैये पर पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व में भाजपा की सरकार ने इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाया और केंद्र ने भी समय आने पर इस मसले पर फैसला करने की बात कही थी. वहीं, अब हिमाचल प्रदेश के हित के लिए प्रदेश सरकार भी प्रयास कर रही है और विपक्ष भी इसमें उनके साथ है.
ये भी पढ़ें: "मेरे कार्यकाल में निजी हाथों को नहीं दिया गया कोई होटल, जांच करवाए कांग्रेस सरकार, मैं पूरी तरह से तैयार"