ऊनाः भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांगड़ा बैंक के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने शनिवार को ऊना में भाजपा की सदस्यता अभियान की समीक्षा की. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने राजीव भारद्वाज के समक्ष अभी तक हुई सदस्यता अभियान का ब्योरा दिया.
राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में भाजपा पार्टी हाई कमान द्वारा दिए गए लक्ष्य से तीन गुना अधिक नए सदस्य बना चुकी है. वहीं, अकबरुदीन ओवैसी और सुखबीर बादल द्वारा 118 को लेकर दिए गए बयान पर भारद्वाज ने कहा कि ऐसा लगता है कि इन नेताओं को कोई ज्ञान ही नहीं है.
धर्मशाला से अपनी दावेदारी को लेकर भारद्वाज ने कहा कि इसका फैसला हाई कमान करेगी. इसके अलावा ऊना में किशन कपूर द्वारा बेटे की पैरवी करने पर भारद्वाज कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
किशन कपूर के सांसद बनने के बाद खाली हुई धर्मशाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर भारद्वाज ने कहा कि भाजपा में कभी कोई दावेदार नहीं होता है. भारद्वाज ने कहा कि पार्टी कमान जो आदेश देगी उस पर काम करेंगे.