ऊना: जिला में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहर में अन्य स्थानों पर भी विभिन्न संगठनों द्वारा शहीदों के सम्मान में मौन रखा गया.
शहीद जवानों के सम्मान में पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर उन्हें पुष्पांजलि दी. इस दौरान छात्र संगठनों ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व सैनिकों और अन्य संगठनों ने सरकार से सिंधु का सारा पानी रोकने और 1971 युद्ध में 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को छोड़े जाने की गलती को सुधार कर हर आतंकी पाकिस्तानी को सबक सिखाए जाने की मांग भी की.