ऊनाः निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा टीजीटी, कला संकाय में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए अनुबंध के आधार पर 18 पद भरे जाने है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों की सामान्य श्रेणी में 2003 बैच के लिए 18 पद, एससी श्रेणी में 2006 बैच के लिए 17 पद व एसटी श्रेणी में 2010 बैच के लिए 4 पद भरे जाएंगे.
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी बीए के साथ बीएड होना चाहिए इसके साथ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से 60 प्रतिशत अंकों के साथ टेट की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से भरे जाएंगे फार्मासिस्ट के 7 पद
वहीं, निदेशक चिकित्सा सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए फार्मासिस्ट के 7 पद बैच बाइज पर अनुबंध पर भरे जाएंगे. यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि फार्मासिस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा 2 (साईंस) के साथ फार्मेंसी (एलोपेथी) में डिग्री व डिप्लोमा अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों की सामान्य श्रेणी में 2 पद, एससी श्रेणी में 1 पद, एसटी श्रेणी में 2 पद व ओबीसी श्रेणी में 2 पद अब तक के बैच के लिए भरे जाएंगे.
25 मार्च तक संबंधित रोजगार कार्यालय से करें सुनिश्चित
अनीता गौतम ने बताया कि फार्मासिस्ट (एलोपेथी) के पदों के लिए इच्छुक अभ्यार्थी रोजगार प्रमाण पत्र सहित 25 मार्च तक संबंधित रोजगार कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित कर लें, ताकि उनका नाम विभाग को भेजा जा सके. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01975-226063 पर संपर्क कर सकते हैं
ये भी पढ़ें: देवभूमि का एक ऐसा गांव जहां धूम्रपान और सीटी बजाने पर है प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान