ETV Bharat / state

ऊना: पोलिंग पार्टिया 15 जनवरी को होंगी रवाना, उपायुक्त ने जारी किए दिशा निर्देश - ऊना विकास खंड

उपायुक्त राघव शर्मा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव संबंधी आवश्यक तैयारियां जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में डीसी ने कहा कि सभी विकास खंडों में मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त पोलिंग पार्टियों को दो बार प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है. उन्होंने एसडीएम के साथ पोलिंग पार्टियों की मूवमेंट व मतगणना संबंधी तैयारियों की भी जानकारी हासिल की.

Election Preparation
Election Preparation
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 5:32 PM IST

ऊना: उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा है कि पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां 15 जनवरी को रवाना होंगी. एसडीएम व बीडीओ के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए राघव शर्मा ने कहा कि पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी, दूसरे चरण का चुनाव 19 जनवरी तथा तीसरे चरण का चुनाव 21 जनवरी को होगा.

सभी विकास खंडों का किया भौतिक निरीक्षण

उपायुक्त राघव शर्मा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव संबंधी आवश्यक तैयारियां जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में डीसी ने कहा कि सभी विकास खंडों में मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त पोलिंग पार्टियों को दो बार प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है. उन्होंने एसडीएम के साथ पोलिंग पार्टियों की मूवमेंट व मतगणना संबंधी तैयारियों की भी जानकारी हासिल की.

कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम

कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के लिए आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गये है.उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी के लिए पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाएंगी. सभी पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं के बीच उचित दूरी रखना के लिए उपाय करना सुनिश्चित करें. वोटिंग के दौरान प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग करना अनिवार्य रहेगा. अगर किसी मतदाता का तापमान 99 डिग्री से ऊपर पाया जाता है, उसे एकांत में बैठाया जाएगा और आधे घंटे के बाद दोबारा स्कैनिंग की जाएगी. अगर तापमान में गिरावट नहीं पाई जाती तो उसे मतदान के अंतिम समय में वोट डालने का मौका दिया जाएगा.

कोरोना संक्रमित शाम 4 बजे करेंगे मताधिकार का प्रयोग

उन्होंने शहरी निकाय चुनावों की तरह पंचायत चुनावों में भी कोविड पॉजीटिव व क्वारंटीन व्यक्तियों के मतदान की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए. कोरोना संक्रमित व्यक्ति शाम चार बजे सबसे अंत में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वोट डालने के लिए उन्हें गल्ब्स तथा फेस शील्ड उपलब्ध करवाई जाएगी. मतदान केंद्र पर कोरोना संक्रमित व क्वारंटीन व्यक्तियों की अलग-अलग लाइन लगाई जाएगी और सबसे पहले क्वारंटीन व्यक्ति मतदान करेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत सभी प्रकार की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़े: सुखराम चौधरी की साख पर सवाल, कुछ ही घंटों में आजाद प्रत्याशी ने पलटी बाजी

ऊना: उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा है कि पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां 15 जनवरी को रवाना होंगी. एसडीएम व बीडीओ के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए राघव शर्मा ने कहा कि पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी, दूसरे चरण का चुनाव 19 जनवरी तथा तीसरे चरण का चुनाव 21 जनवरी को होगा.

सभी विकास खंडों का किया भौतिक निरीक्षण

उपायुक्त राघव शर्मा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव संबंधी आवश्यक तैयारियां जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में डीसी ने कहा कि सभी विकास खंडों में मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त पोलिंग पार्टियों को दो बार प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है. उन्होंने एसडीएम के साथ पोलिंग पार्टियों की मूवमेंट व मतगणना संबंधी तैयारियों की भी जानकारी हासिल की.

कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम

कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के लिए आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गये है.उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी के लिए पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाएंगी. सभी पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं के बीच उचित दूरी रखना के लिए उपाय करना सुनिश्चित करें. वोटिंग के दौरान प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग करना अनिवार्य रहेगा. अगर किसी मतदाता का तापमान 99 डिग्री से ऊपर पाया जाता है, उसे एकांत में बैठाया जाएगा और आधे घंटे के बाद दोबारा स्कैनिंग की जाएगी. अगर तापमान में गिरावट नहीं पाई जाती तो उसे मतदान के अंतिम समय में वोट डालने का मौका दिया जाएगा.

कोरोना संक्रमित शाम 4 बजे करेंगे मताधिकार का प्रयोग

उन्होंने शहरी निकाय चुनावों की तरह पंचायत चुनावों में भी कोविड पॉजीटिव व क्वारंटीन व्यक्तियों के मतदान की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए. कोरोना संक्रमित व्यक्ति शाम चार बजे सबसे अंत में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वोट डालने के लिए उन्हें गल्ब्स तथा फेस शील्ड उपलब्ध करवाई जाएगी. मतदान केंद्र पर कोरोना संक्रमित व क्वारंटीन व्यक्तियों की अलग-अलग लाइन लगाई जाएगी और सबसे पहले क्वारंटीन व्यक्ति मतदान करेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत सभी प्रकार की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़े: सुखराम चौधरी की साख पर सवाल, कुछ ही घंटों में आजाद प्रत्याशी ने पलटी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.