ऊना: जिला ऊना में पुलिस के 92 पदों के लिए साक्षात्कार शुरू हो गए हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू कर दी है. 9 से 12 अक्तूबर तक पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे. पहले दिन ही अभ्यर्थी सुबह से ही एसपी कार्यालय में पहुंच चुके थे.
बता दें कि लिखित परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी थी.
ऊना जिला पुलिस में पुरुष आरक्षी के 63 पद, महिला आरक्षी के 18 पद और आरक्षी ड्राइवर के 11 पद भरे जाने हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा में 2951 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इसमें से 752 अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा पास कर पाए थे, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.
वहीं, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि साक्षात्कार के लिए सभी अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी को पत्र नहीं मिला है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकता है.