हमीरपुर: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अणु के मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा मंत्री शनिवार शाम को हमीरपुर पहुंचेंगे. रविवार सुबह वह 11 बजे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और दोपहर बाद शिमला रवाना हो जाएंगे.
एडीएम ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने सभी हमीरपुर वासियों से इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है. वहीं, इस मौके पर एएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर हमीरपुर के अनु सिंथेटिक ट्रैक पर रिहर्सल की गई है.
परेड में 18 टुकड़ियां भाग लेंगी. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉलर और सॉफ्टी जो कि पुलिस विभाग के दो कुत्ते हैं. वह भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को अपने करतब दिखाएंगे.
पुलिस जवान विकास जमरा ने बताया कि यह पुलिस विभाग के ट्रेंड कुत्ते हैं, जोकि अपराधियों को पकड़ने और ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने में पुलिस की मदद करते हैं. अणु के सिंथेटिक ग्राउंड में शनिवार को सॉफ्टी और डॉलर ने भी रिहर्सल में भाग लिया. इस मौके पर हमीरपुर के एसपी राजेश शर्मा, डीएसपी हरीश गुलेरिया सहित पुलिस कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम सुक्खू की बड़ी घोषणा, '25 हजार होगी नई भर्तियां, 10 में से 6 वादों को किया पूरा'