ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस ने मवेशियों से भरे तीन ट्रक पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. निरीक्षण के दौरान ट्रक 47 भैंसों से भरे हुए पाए गए. पुलिस के मुताबिक ट्रकों में पशु भरकर हमीरपुर जिले से पंजाब के डेराबस्सी स्थिति किसी बूचड़ खाने में भेजे जा रहे थे.
एएसपी ऊना विनोद धीमान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पुलिस टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पुलिस ने इन मवेशियों को लेकर जा रहे तीन ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे सामने आ सकते है. उधर, एएसपी विनोद धीमान का कहना है कि पुलिस ने तीन ट्रकों से 47 भैंसें बरामद की है. एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
दो ट्रक चालक हमीरपुर जिला व एक अंब उपमंडल का बताया जा रहा है. ऐसे में हमीरपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं कि हमीरपुर से मवेशियों से भरे ट्रक ऊना कैसे पहुंच गए और हमीरपुर पुलिस को इनकी भनक तक नहीं लगी.
ये भी पढ़ें: गांधीग्राम में चल रहा अवैध नशा मुक्ति केंद्र, पुलिस कर रही जांच