ऊना: जिला ऊना के उपमंडल हरोली की ग्राम पंचायत बट्टकलां के सचिव ने करीब पांच लाख रुपये की सरकारी राशि का गोलमाल किया है. सचिव ने फर्जी आरटीजीएस के माध्यम से 4,94,450 रुपये का गबन परिवार के सदस्यों के खातों में ट्रांसफर कर दी. मामले को लेकर स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो ने घोटाले की विस्तृत जांच में गोलमाल की तस्दीक की है और सचिव के खिलाफ सरकारी धन का गबने करने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि बट्टकलां पंचायत के सचिव ने वर्ष 2020 के दौरान फर्जी आरटीजीएस फार्म भरकर पंचायत फंड से लाखों रुपये अपने परिवार के सदस्यों के खातों में स्थानांतरित किए हैं. जिसके खिलाफ विजिलेंस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच पड़ताल में सामने आया कि सचिव ने 11 मार्च 2020 से 29 दिसंबर 2020 तक 4,94,450 रुपये के सरकारी धन को गबन किया है. जो कि पंचायत फंड अपने परिवार के सदस्यों के खातों में स्थानांतरित किया गया है.
मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक विजिलेंस धर्मशाला बलवीर ठाकुर ने बताया कि बट्ट कलां पंचायत के सचिव ने लोक सेवक द्वारा जालसाजी से पद का दुरुपयोग किया गया. उन्होंने बताया कि विजिलेंस ने सचिव के खिलाफ सरकारी धन का गबन करने पर आईपीसी की धारा-409, 467, 471 व पीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया है. स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि विजिलेंस ने इस मामले में FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
Read Also- The Kerala Story पर बैन लगाने वाले राज्यों को अनुराग ठाकुर ने सुनाई खरी खोटी