ऊना: औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने नेता विपक्ष के जयराम सरकार पर माफिया को संरक्षण देने के आरोपों पर पलटवार किया है. राम कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि इंसान जैसा काम करता है उसे वैसे ही सपने आते हैं. राम कुमार ने कहा कि नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ही माफिया के संस्थापक हैं.
उन्होंने कहा कि अपने पांच साल के कार्यकाल में मुकेश अग्निहोत्री ने उद्योग मंत्री रहते हुए 68 माइनिंग लीज स्वीकृत की. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि माफिया को बढ़ावा किसने दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जितना जुर्माना खनन पर लगाया गया, भाजपा ने उससे दोगुना जुर्माना वसूला है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ऊना के इंदिरा मैदान में पहुंचे थे. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 14 महाविद्यालयों के करीब 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रो. राम कुमार ने कहा कि खेलों के जरिये युवा पीढ़ी को नशों से दूर रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पॉलीथीन मुक्त अभियान के लिए डीसी ऊना की अपील, कहा: समाज के सभी वर्ग करे सहयोग