शिमला: हिमाचल में पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट को लेकर चार और जिलों के लिए शेड्यूल जारी हो गया है. शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर के अभ्यर्थियों के लिए यह शेड्यूल जारी हुआ है. युवाओं के लिए ग्राउंड टेस्ट की तारीख व स्थान जारी कर दिया गया है. आईजी साउथ रेंज शिमला की ओर से यह शेड्यूल जारी किया गया है.
1088 पदों पर होगी भर्ती
फरवरी महीने की 11 तारीख से ग्राउंड टेस्ट शुरू होंगे. इस बार हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती नशे के खिलाफ कमांडो फोर्स के तौर पर हो रही है. कुल 1088 पद भरे जाने हैं. इसमें से पुरुष वर्ग में 708 पद व महिला वर्ग में 380 पदों की भर्ती होगी. लोक सेवा आयोग ने आवेदकों की फाइनल लिस्ट राज्य पुलिस को भेज दी थी. इससे पहले मंडी, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर व लाहौल के अभ्यर्थियों के लिए ग्राउंड टेस्ट को लेकर सेंट्रल रेंज मंडी की डीआईजी की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
किस जिला में कब होगा ग्राउंड टेस्ट
डीआईजी साउथ रेंज शिमला की तरफ से जारी शेड्यूल में सिरमौर के युवाओं के लिए 11 फरवरी 2025 से लेकर 20 फरवरी 2025 तक ग्राउंड टेस्ट आयोजित होगा. यह ग्राउंड टेस्ट नाहन में चंबा ग्राउंड में होगा जो पुलिस लाइन नाहन के पास है. जिले में 11,202 अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट देंगे. वहीं, सोलन के युवाओं का ग्राउंड टेस्ट 25 फरवरी 2025 से 6 मार्च 2025 तक आयोजित होगा. इसमें 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अवकाश रहेगा. इस दिन ग्राउंड टेस्ट का आयोजन नहीं होगा. ग्राउंड टेस्ट सोलन पुलिस लाइन में आयोजित होगा.
सोलन जिला से 9 हजार 275 अभ्यर्थियों की लिस्ट ग्राउंड टेस्ट के लिए भेजी गई है. वहीं, शिमला जिला के अभ्यर्थियों का ग्राउंड टेस्ट 11 मार्च 2025 से 22 मार्च 2025 तक आयोजित होगा. 14 मार्च को होली पर्व को लेकर अवकाश रहेगा. इस दिन भर्ती प्रक्रिया आयोजित नहीं होगी. ग्राउंड टेस्ट पुलिस लाइन भराड़ी में आयोजित होगा. शिमला जिला से 12 हजार 795 अभ्यर्थियों की लिस्ट ग्राउंड टेस्ट के लिए फाइनल की गई है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति में पुलिस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट का आयोजन 27 और 28 मार्च को होगा. जिले से 1350 अभ्यर्थियों की लिस्ट ग्राउंड टेस्ट के लिए भेजी गई है.
उल्लेखनीय है कि इस बार ग्राउंड टेस्ट में सौ मीटर की दौड़ भी शामिल की गई है. साथ ही युवाओं का डोप टेस्ट भी होगा. चूंकि ये भर्ती नशे के खिलाफ कमांडो फोर्स के रूप में हो रही है, लिहाजा ये सुनिश्चित किया जाएगा कि भर्ती होने वाले युवाओं को किसी तरह के नशे की लत ना हो. ग्राउंड टेस्ट के बाद रिटन एग्जाम होगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती में 1088 पदों के लिए 1.29 लाख आवेदन, 39000 लड़कियां कॉन्स्टेबल बनने की इच्छुक