ऊना: शादी से एक सप्ताह पहले गायब हुई ऊना से एक युवती को पुलिस ने नालगढ़ से प्रेमी संग पकड़ा है. युवती शादी से ठीक एक सप्ताह पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन करते हुए दोनों को नालागढ़ से काबू कर लिया है.
बता दें कि प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चें हैं. घर से फरार होने के बाद युवती ने अपने प्रेमी संग शादी रचा ली है. पुलिस के मुताबिक दोनों एक होटल में कमरा लेकर रूके हुए थे. पुलिस ने दाबिश देते हुए दोनों को पकड़ा और परिजनों के हवाले करना चाहा, लेकिन युवती परिजनों की बजाय प्रेमी संग ही रहने की बात पर अड़ी हुई है.
जानकारी के अनुसार ऊना के जिला मुख्यालय के साथ लगते एक गांव की युवती अपनी शादी से एक सप्ताह पहले अचानक लापता हो गई. परिजनों ने बेटी की काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट ऊना थाना में दर्ज करवाई. पुलिस ने युवती के मोबाइल लोकेशन के आधार पर रविवार को नालागढ़ पहुंची, जहां पर युवती एक युवक के साथ होटल के कमरे में रूके हुई थी. पुलिस ने दोनों से पूछताछ करते हुए पाया है कि युवती ने युवक के साथ शादी कर ली है. युवक जिला ऊना का रहने वाला है, जो कि पहले से ही शादीशुदा है. इस पर पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए है.