ऊना: जिला के जखेड़ा मैहतपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध लकड़ियों से भरे कैंटर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने कैंटर चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मैहतपुर पुलिस ने जखेड़ा में नाकाबंदी के दौरान बहड़ाला से पंजाब की ओर जा रहे कैंटर रोका. इस दौरान कैंटर की तलाशी लेने पर 20 नग अंब, 30 नग कीकर, 5 नग बैर, 30 किवंटल बालन बरामद हुआ. पूछताछ करने पर कैंटर सवार लकड़ी को ले जाने का परमिट नहीं दिखा पाए.
चालक द्वारा परमिट न दिखाने पर पुलिस ने कैंटर सहित लकड़ियों को कब्जे में लिया. पुलिस ने चालक गुरमीत निवासी बहड़ाला, बलवंत व हरमिंदर निवासी बहड़ाला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:CM जयराम ने अनिल जसवाल की शहादत पर किया शोक व्यक्त, बोले- परिवार को सहायता प्रदान करेगी सरकार
वहीं, एएसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वन अधिनियम के तहत तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.