ETV Bharat / state

ऊना में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था, हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिसः सतपाल रायजादा

ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर से भी मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंपा. रायजादा ने जिला में कानून-व्यवस्था के लगातार बिगड़ने के आरोप जड़े हैं. विधायक सतपाल रायजादा ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में लचर कानून-व्यवस्था के आरोप जड़ते हुए सरकार जिला प्रशासन और पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा किया है.

Law and order is deteriorating in Una
ऊना में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 9:13 PM IST

ऊनाः ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने जिला में कानून-व्यवस्था के लगातार बिगड़ने के आरोप जड़े हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर से भी मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंपा. इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विधायक रायजादा ने कहा है कि चोर और लुटेरे जिला मुख्यालय और आसपास के गांव में लगातार वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं, जबकि पुलिस विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के मिशन रिपीट को मुंगेरीलाल का सपना बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 3 वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और जिसके चलते जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है.

वीडियो.

क्षेत्र में कानून-व्यवस्था लचर

ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में लचर कानून-व्यवस्था के आरोप जड़ते हुए सरकार जिला प्रशासन और पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. विधायक रायजादा ने इस संबंध में एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर को ज्ञापन पत्र भी सौंपा. विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान ही जिला में कुछ ऐसी वारदातें अंजाम दी गई हैं. इससे स्थानीय शहरवासी और आसपास के ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के संबंध में ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया है.

पढ़ेंः पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर रहा ये बागवान, दिल्ली में देश ने भी किया सलाम

'अब तक की सबसे कमजोर सरकार है वर्तमान सरकार'

ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल प्रदेश की अब तक की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है, जो किसी भी फैसले पर अड़िग नहीं रह पाई है. वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में जितने घोटाले किए गए हैं, वह सब जनता देख चुकी है.

विधायक ने कहा कि सपना देखना सभी का अधिकार होता है, लेकिन सपने वही पूरे होते हैं जिन्हें आप मेहनत के दम पर पूरा करने की कोशिश करते हैं. हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने जनता को सेवाएं घोटालों के अलावा और कुछ नहीं दिया है. लिहाजा जनता आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें- कैसे नशा मुक्त होगा हिमाचल! बिलासपुर नलवाड़ी मेले में पुलिस कर्मी ने नाबालिग को बेचा चिट्टा

ऊनाः ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने जिला में कानून-व्यवस्था के लगातार बिगड़ने के आरोप जड़े हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर से भी मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंपा. इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विधायक रायजादा ने कहा है कि चोर और लुटेरे जिला मुख्यालय और आसपास के गांव में लगातार वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं, जबकि पुलिस विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के मिशन रिपीट को मुंगेरीलाल का सपना बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 3 वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और जिसके चलते जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है.

वीडियो.

क्षेत्र में कानून-व्यवस्था लचर

ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में लचर कानून-व्यवस्था के आरोप जड़ते हुए सरकार जिला प्रशासन और पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. विधायक रायजादा ने इस संबंध में एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर को ज्ञापन पत्र भी सौंपा. विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान ही जिला में कुछ ऐसी वारदातें अंजाम दी गई हैं. इससे स्थानीय शहरवासी और आसपास के ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के संबंध में ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया है.

पढ़ेंः पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर रहा ये बागवान, दिल्ली में देश ने भी किया सलाम

'अब तक की सबसे कमजोर सरकार है वर्तमान सरकार'

ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल प्रदेश की अब तक की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है, जो किसी भी फैसले पर अड़िग नहीं रह पाई है. वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में जितने घोटाले किए गए हैं, वह सब जनता देख चुकी है.

विधायक ने कहा कि सपना देखना सभी का अधिकार होता है, लेकिन सपने वही पूरे होते हैं जिन्हें आप मेहनत के दम पर पूरा करने की कोशिश करते हैं. हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने जनता को सेवाएं घोटालों के अलावा और कुछ नहीं दिया है. लिहाजा जनता आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें- कैसे नशा मुक्त होगा हिमाचल! बिलासपुर नलवाड़ी मेले में पुलिस कर्मी ने नाबालिग को बेचा चिट्टा

Last Updated : Mar 23, 2021, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.