ETV Bharat / state

हरोली में मतदाताओं को किया गया जागरूक, 1 जनवरी 2021 दर्ज करवा सकते है नाम - Voter awareness campaign in haroli news

ऊना में चलाए गए मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत हरोली विधानसभा क्षेत्र में कानूनगो निर्वाचन हरजीत सिंह की टीम ने मोबाइल वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया. टीम ने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2021 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा अपना नाम निर्वाचन सूची दर्ज करवा सकता है.

कानूनगो निर्वाचन की टीम
कानूनगो निर्वाचन की टीम
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 7:48 PM IST

ऊना: जिला में चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हरोली विधानसभा क्षेत्र में कानूनगो निर्वाचन हरजीत सिंह की टीम ने मोबाइल वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया. निर्वाचन कार्यालय हरोली से रवाना टीम ने क्षेत्र की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और लोगों से आग्रह किया.

कानूनगो निर्वाचन की टीम ने कहा कि वे निर्धारित समयसीमा में अपने पंचायत कार्यालय में जाकर वोटर लिस्ट में अपने नाम दर्ज होने पुष्टि करें लें और किसी प्रकार की त्रुटि होने पर विभाग को सूचना देने की बात कही. टीम ने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2021 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा अपना नाम निर्वाचन सूची दर्ज करवा सकता है.

इस दौरान निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने पर तैयार की गई जागरुकता पुस्तिका भी वितरित की. टीम में कानूनगो हरजीत सिंह के अलावा प्रोग्रामर आनंदा किरण, ऑप्रेटर मोहित राणा, पटवारी अवतार सिंह शामिल थे. टीम में मौजूद सदस्यों ने मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

ऊना: जिला में चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हरोली विधानसभा क्षेत्र में कानूनगो निर्वाचन हरजीत सिंह की टीम ने मोबाइल वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया. निर्वाचन कार्यालय हरोली से रवाना टीम ने क्षेत्र की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और लोगों से आग्रह किया.

कानूनगो निर्वाचन की टीम ने कहा कि वे निर्धारित समयसीमा में अपने पंचायत कार्यालय में जाकर वोटर लिस्ट में अपने नाम दर्ज होने पुष्टि करें लें और किसी प्रकार की त्रुटि होने पर विभाग को सूचना देने की बात कही. टीम ने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2021 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा अपना नाम निर्वाचन सूची दर्ज करवा सकता है.

इस दौरान निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने पर तैयार की गई जागरुकता पुस्तिका भी वितरित की. टीम में कानूनगो हरजीत सिंह के अलावा प्रोग्रामर आनंदा किरण, ऑप्रेटर मोहित राणा, पटवारी अवतार सिंह शामिल थे. टीम में मौजूद सदस्यों ने मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.