ETV Bharat / state

बंगाणा में नहीं थम रहा अवैध कटान, खैर की लकड़ी बरामद - himachal

बंगाणा में वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन वन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.

बंगाणा में नहीं थम रहा अवैध कटान
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 4:00 AM IST

ऊनाः उपमंडल बंगाणा में पिछले काफी समय से वनमाफिया सक्रिय हैं. यहां अवैध कटान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. हालांकि वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन वन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.

illigal tree cutting
बंगाणा में नहीं थम रहा अवैध कटान


रविवार देर रातगुप्त सूचना के आधार पर रेंज अधिकारी संदीप सेठी और टीम ने बंगाणा के सासणमें अवैध कटान से खैरों के बीस मोछे पकड़े हैं,जिनकी कीमत बाजार में लगभग 25 हजार के करीब बताई जा रही है.

illigal tree cutting
बंगाणा में नहीं थम रहा अवैध कटान


वहींरेंज अधिकारी संदीप सेठी का कहना है कि खैर के अवैध मौछो को कब्जे में ले लिया है, छानबीन की जा रही है. जो लोग इस कार्य मे संलिप्तपाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऊनाः उपमंडल बंगाणा में पिछले काफी समय से वनमाफिया सक्रिय हैं. यहां अवैध कटान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. हालांकि वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन वन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.

illigal tree cutting
बंगाणा में नहीं थम रहा अवैध कटान


रविवार देर रातगुप्त सूचना के आधार पर रेंज अधिकारी संदीप सेठी और टीम ने बंगाणा के सासणमें अवैध कटान से खैरों के बीस मोछे पकड़े हैं,जिनकी कीमत बाजार में लगभग 25 हजार के करीब बताई जा रही है.

illigal tree cutting
बंगाणा में नहीं थम रहा अवैध कटान


वहींरेंज अधिकारी संदीप सेठी का कहना है कि खैर के अवैध मौछो को कब्जे में ले लिया है, छानबीन की जा रही है. जो लोग इस कार्य मे संलिप्तपाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऊना
उपमंडल बंगाणा में पिछले कुछ समय से अवैध कटान  माफिया के लोग सक्रिय हैं। जिस कारण बंगाणा में अवैद्य कटान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। परन्तु  बंगाना में रेंज अधिकारी संदीप सेठी ने जब से कार्यभार संभाला है अवैध कटान और शिकार माफिया पर लगातार शिकंजा कसा हुआ है।  उसके बावजूद भी यह माफिया के लोग अपनी हरकतें से बाज नहीं आ रहे। 
 रविवार देर रात   गुप्त सूचना के आधार पर रेंज अधिकारी संदीप सेठी व टीम सदस्यों  ने बंगाणा के सासण  में अवैध कटान से खैरों के बीस मोछे पकड़े।  जिनकी कीमत बाजार में  लगभग 25 हजार के करीब बताई जा रही है। 
वहीं  रेंज अधिकारी संदीप सेठी का कहना है कि खैर के अवैध मौछो को कब्जे में ले लिया है, छानबीन की जा रही है। जो लोग इस कार्य मे सलंपित   पाए गए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.