ETV Bharat / state

ट्रक ऑपरेटर यूनियन को DGP की दो टूक, LGP सप्लाई बाधित करने पर कार्रवाई की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने आज जिला ऊना के दो दिवसीय दौर के दौरान आईओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से रसोई गैस की सप्लाई को बाधित कर रहे ट्रक ऑपरेटरों को दो टूक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा अगर ट्रक ऑपरेटरों LPG सप्लाई में बाधा डालेंगे तो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

DGP Sanjay Kundu warning to truck operator union in Una.
ऊना में DGP संजय कुंडू की ट्रक ऑपरेटर यूनियन को दो टूक.
author img

By

Published : May 26, 2023, 7:44 PM IST

ट्रक ऑपरेटर यूनियन को DGP संजय कुंडू की दो टूक

ऊना: पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन पुलिस लाइन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने जिले में आपराधिक गतिविधियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस विभाग द्वारा इस वर्ष आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ अवैध खनन, नशा तस्करी और अन्य तमाम मामलों में की गई कार्रवाई का लेखा जोखा प्रस्तुत किया.

ट्रक ऑपरेटर को DGP की दो टूक: वहीं डीजीपी संजय कुंडू ने इस मौके पर आईओसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट रायपुर में चल रहे ट्रक यूनियन के गतिरोध को लेकर भी संज्ञान लिया. पुलिस महानिदेशक ने ट्रक ऑपरेटर यूनियन को सीधे शब्दों में एलपीजी सप्लाई को बाधित न करने की चेतावनी दी है. संजय कुंडू ने कहा कि यूनियन द्वारा सप्लाई को बाधित किए जाने की घटना पर पुलिस ट्रक ऑपरेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा.

'कानून के दायरे में काम करें ट्रक ऑपरेटर': डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि जिला ऊना के रायपुर में स्थित आईओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से प्रदेशभर में रसोई गैस की आपूर्ति होती है. डीजीपी ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों अपने विरोध प्रदर्शन के चलते सप्लाई को बाधित कर रहे हैं, जिसके चलते अब पुलिस इन गाड़ियों को एस्कॉर्ट कर रही है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस हर हाल में एलपीजी गैस की सप्लाई को सुचारू रखेगी. ट्रक ऑपरेटर यूनियन एलपीजी सप्लाई को बाधित करने का दुस्साहस न करें, अन्यथा पुलिस इस यूनियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रक यूनियन के अध्यक्ष के खिलाफ पहले ही हाई कोर्ट में अदालत की अवहेलना का मामला चल रहा है. ऐसे में ट्रक यूनियन कानून के दायरे में रहें और कोई भी गैर जिम्मेदाराना हरकत न करें.

'नशा तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर': डीजीपी संजय कुंडू ने कहा नशा माफिया के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है. इस दिशा में काम करते हुए बहुत से मामले ईडी को सौंपे गए हैं. जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है. डीजीपी ने कहा कि नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस द्वारा सराहनीय कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि बाहरी राज्यों में अपने पैर पसारे हुए नशा तस्करों को हिमाचल के युवाओं में बड़ी मार्किट नजर आ रही है. ऐसे में हिमाचल पुलिस पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर इन बड़े नशा सरगनाओं को भी सलाखों के पीछे धकेलेगी.

'हिमाचल की जेलों में 40% नशा तस्कर आरोपी': डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जेलों में बंद 3 हजार से ज्यादा कैदियों में करीब 40 फीसदी नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को 10 साल से लेकर 20 साल की कैद सजा के तौर पर हो रही है. जबकि पुलिस द्वारा नशा तस्करों की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए करीब 30 मामले ईडी को सौंपे जा चुके हैं. जिनमें कार्रवाई करते हुए ईडी ने करोड़ों रुपए की संपत्तियों को जब्त भी किया है.

ये भी पढ़ें: गाड़ी चलाते वक्त रहना सावधान !, हिमाचल पुलिस इस साल काटेगी 50 करोड़ के चालान

ट्रक ऑपरेटर यूनियन को DGP संजय कुंडू की दो टूक

ऊना: पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन पुलिस लाइन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने जिले में आपराधिक गतिविधियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस विभाग द्वारा इस वर्ष आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ अवैध खनन, नशा तस्करी और अन्य तमाम मामलों में की गई कार्रवाई का लेखा जोखा प्रस्तुत किया.

ट्रक ऑपरेटर को DGP की दो टूक: वहीं डीजीपी संजय कुंडू ने इस मौके पर आईओसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट रायपुर में चल रहे ट्रक यूनियन के गतिरोध को लेकर भी संज्ञान लिया. पुलिस महानिदेशक ने ट्रक ऑपरेटर यूनियन को सीधे शब्दों में एलपीजी सप्लाई को बाधित न करने की चेतावनी दी है. संजय कुंडू ने कहा कि यूनियन द्वारा सप्लाई को बाधित किए जाने की घटना पर पुलिस ट्रक ऑपरेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा.

'कानून के दायरे में काम करें ट्रक ऑपरेटर': डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि जिला ऊना के रायपुर में स्थित आईओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से प्रदेशभर में रसोई गैस की आपूर्ति होती है. डीजीपी ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों अपने विरोध प्रदर्शन के चलते सप्लाई को बाधित कर रहे हैं, जिसके चलते अब पुलिस इन गाड़ियों को एस्कॉर्ट कर रही है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस हर हाल में एलपीजी गैस की सप्लाई को सुचारू रखेगी. ट्रक ऑपरेटर यूनियन एलपीजी सप्लाई को बाधित करने का दुस्साहस न करें, अन्यथा पुलिस इस यूनियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रक यूनियन के अध्यक्ष के खिलाफ पहले ही हाई कोर्ट में अदालत की अवहेलना का मामला चल रहा है. ऐसे में ट्रक यूनियन कानून के दायरे में रहें और कोई भी गैर जिम्मेदाराना हरकत न करें.

'नशा तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर': डीजीपी संजय कुंडू ने कहा नशा माफिया के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है. इस दिशा में काम करते हुए बहुत से मामले ईडी को सौंपे गए हैं. जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है. डीजीपी ने कहा कि नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस द्वारा सराहनीय कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि बाहरी राज्यों में अपने पैर पसारे हुए नशा तस्करों को हिमाचल के युवाओं में बड़ी मार्किट नजर आ रही है. ऐसे में हिमाचल पुलिस पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर इन बड़े नशा सरगनाओं को भी सलाखों के पीछे धकेलेगी.

'हिमाचल की जेलों में 40% नशा तस्कर आरोपी': डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जेलों में बंद 3 हजार से ज्यादा कैदियों में करीब 40 फीसदी नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को 10 साल से लेकर 20 साल की कैद सजा के तौर पर हो रही है. जबकि पुलिस द्वारा नशा तस्करों की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए करीब 30 मामले ईडी को सौंपे जा चुके हैं. जिनमें कार्रवाई करते हुए ईडी ने करोड़ों रुपए की संपत्तियों को जब्त भी किया है.

ये भी पढ़ें: गाड़ी चलाते वक्त रहना सावधान !, हिमाचल पुलिस इस साल काटेगी 50 करोड़ के चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.