ऊना: वन विभाग की टीम ने कस्बा मेहतपुर के नजदीकी गांव बनगढ़ स्थित पुलिस बटालियन के कैंपस से एक विशालकाय अजगर को पकड़कर सुरक्षित वन में छोड़ दिया है. यह अजगर बटालियन कैंपस के एक नाले में पानी में लेट कर आराम फरमा रहा था. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस जवानों की जब उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने फौरन वन विभाग की टीम को अजगर की मौजूदगी के बारे में सूचित किया.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इस विशालकाय अजगर को काबू कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव झंबर में सिंचाई के लिए बनाई पानी की हौदी में से एक अजगर को पकड़ा गया था.
जिला में बेतहाशा बढ़ रही गर्मी और जंगलों की आग के कारण वन्य प्राणियों का लगातार आबादियों में घुसना जारी है. जिला में लगातार दूसरे दिन आबादियों में एक विशालकाय अजगर को देखा गया. जिसे वन विभाग की मदद से रेस्क्यू कर वापस वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. दरअसल कस्बा मेहतपुर के नजदीकी गांव वनगढ़ में स्थित पुलिस बटालियन के कैंपस में एक नाले में विशालकाय अजगर पानी में आराम फरमा रहा था.
इसी दौरान बटालियन के पुलिस कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ गई. उन्होंने फौरन मामले की सूचना वन विभाग को दी और ऊना से मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत से इस विशालकाय अजगर को काबू किया और वन क्षेत्र में छोड़ दिया.
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय की नजदीकी ग्राम पंचायत झंबर में खेतों के बीचो-बीच पानी की सिंचाई के लिए बनाई गई हौदी में एक विशालकाय अजगर पानी में आराम फरमाते हुए देखा गया था.
इसे भी वन विभाग की टीम ने काबू कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा था. जिला वन अधिकारी मृत्युंजय माधव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बनगढ़ पुलिस बटालियन कैंपस के एक नाले में देखे गए अजगर को नाले से निकालकर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. उन्होंने जिला वासियों से भी अपील की है कि जंगलों में आगजनी की घटनाओं पर लगाम कसने में विभाग की मदद करें, ताकि वन्य प्राणी आबादियों की तरफ न आने पाएं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी को अनुराग ठाकुर पर भरोसा, मेहनत से हासिल किया मुकाम: धूमल