ऊना: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 फरवरी को ऊना प्रवास पर रहेंगे और प्रदेश के पहले स्वर्ण जंयती पंचायती राज सम्मेलन में मुख्यतिथि होंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक में उपायुक्त राघव शर्मा यह बात कही.
इस दौरान राघव शर्मा ने कहा कि पंचायती राज सम्मेलन पुलिस ग्राउंड झलेड़ा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिला की 245 ग्राम पंचायतों के सभी नवनिर्वाचित प्रधान, उप प्रधान, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों का सभा स्थल पर विकास खंड वार पंजीकरण किया जाएगा. पांचों ब्लॉक के अलग-अलग काउंटर स्थापित किए जाएंगे और इसी अनुरूप उनके बैठने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का पहला स्वर्ण जंयती पंचायती राज सम्मेलन ऊना में आयोजित किया जा रहा है और इसे सफल बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करें.
स्वर्ण जयंती थीम पर आयोजित होगा सम्मेलन
डीसी ने कहा कि पंचायती राज सम्मेलन स्वर्ण जयंति थीम पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों के विकासात्मक स्टॉल लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसे पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आधारित रखा जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इसी थीम पर होंगे. उन्होंने अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक में एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: लाल किले पर झंडा लगाने की घटना को विक्रमादित्य ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, दीप सिंधु को लेकर सनी देओल से किए सवाल