ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां सीएचसी में एक महीने के भीतर आपातकालीन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. बुधवार को एक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में कुटलैहड़ के मरीजों को ऊना जाना पड़ता है, लेकिन अब इमरजेंसी सेवाएं थाना कलां में एक महीने के भीतर शुरू हो जाएंगी.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वो कुटलैहड़ के विकास के लिए पल-पल समर्पित कर रहे हैं. इसके तहत थाना कलां में अस्पताल के लिए 6 करोड़ रुपए की लागत से बड़ा भवन दो साल में बनकर तैयार हो रहा है. भवन के लिए टैंडर भी कर दिया गया है. इस नये भवन के बनने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने बरनोह में बड़ा क्षेत्रीय पशु अस्पताल स्वीकृत किया है, इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. साथ ही बरनोह में ही मुर्राह केंद्र के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में ही 20 करोड़ रुपए की लागत से गोकुल ग्राम बनने जा रहा है, जिससे बेसहारा पशुओं की समस्या पर लगाम लग पाएगी.