ETV Bharat / state

मैदानों से गर्म शिमला की रातें, नहीं बरस रहे मेघ, जानिए कब होगी हिमाचल में बारिश बर्फबारी - HIMACHAL WEATHER

हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश-बर्फबारी की संभावना है. पढ़िए पूरी खबर.

जनवरी माह में 79 फीसदी कम हुई बारिश
जनवरी माह में 79 फीसदी कम हुई बारिश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 1:06 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. जनवरी माह में भी उम्मीद के मुताबिक बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. जनवरी माह में भी सामान्य से 79 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. बारिश कम होने से गेहूं फसल सूखने लगी है, जबकि बर्फबारी न होने से सेब की फसल पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है. सेब के की फसल के लिए ये समय काफी महत्वपूर्ण होता है.

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम एकदम साफ बना हुआ है. 25 जनवरी से पहले मौसम विभाग ने बारिश बर्फबारी का अनुमान लगाया था, लेकिन कुछ एक क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेशभर में बारिश बर्फबारी नहीं हुई थी. कई दिनों से राजधानी शिमला समेत सभी इलाकों में धूप देखने को मिल रही है. इसके कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पहाड़ों पर रातें मैदानी इलाकों के मुकाबले गर्म हो गई है. हिल स्टेशन शिमला का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री, डलहौजी का 10.5, जबकि मैदानी क्षेत्र पांवटा साहिब का 8 डिग्री, बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला 19.8 9.6
सुंदरनगर 26.4 1.8
भुंतर 24.5 0.3
कल्पा 10.2 0.0
धर्मशाला 19.8 5.0
ऊना 26.0 0.6
नाहन23.0 7.0
केलंग 4.8 -7.9
पालमपुर NA 3.5
सोलनNA NA
मनाली 17.2 1.9
कांगड़ा 23.8 4.2
मंडी 22.6 2.3
बिलासपुर24.1 2.0
हमीरपुरNA 1.3
चंबा 22.6 2.7
डलहौजी 16.6 10.5
जुबड़हट्टी 20.7 7.8
कुफरी 16.2 6.9
कुकमसेरीNA -7.1
नारकंडा14.2 3.9
भरमौर 18.4 5.5
रिकांगपिओ14.6 3.1
सेऊबाग 22.5 0.5
धौलकुंआ22.3 5.7
बरठीं 23.8 0.5
समधोNA NA
कसौली 17.5 10.4
पांवटा साहिबNA 8.0
ताबो 13.6 -10.4
मशोबराNA NA
नेरी NA NA
सैंजNA NA
बजौरा 24.0 NA
सराहनNA 7.0

29 जनवरी से करवट ले सकता है मौसम

बागवान किसान आसमान की तरफ बारिश-बर्फबारी की उम्मीद में टकटकी लगाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी से मौसम करवट लेगा. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 29 जनवरी से 1 फरवरी तक चार दिन प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में शीतलहर चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश

मौसम विभाग के 28 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. इसके बाद 29 जनवरी से 1 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा. 29 से 31 जनवरी तक उच्च एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 1 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों बर्फबारी और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, जनवरी माह में कम वर्षा और बर्फबारी होने से कृषि व बागवानी कार्य प्रभावित होने लगे हैं. गेहूं की फसल पीली पड़ रही है, जबकि सेब पर समय से पहले कोंपलें फूटने लगी हैं. जनवरी माह में अभी तक 14.7 एमएम बारिश हुई. ये सामान्य से 79 फीसदी कम हैं.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू और प्रतिभा सिंह मध्यप्रदेश के लिए रवाना, अब इस दिन वापस लौटेंगे शिमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. जनवरी माह में भी उम्मीद के मुताबिक बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. जनवरी माह में भी सामान्य से 79 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. बारिश कम होने से गेहूं फसल सूखने लगी है, जबकि बर्फबारी न होने से सेब की फसल पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है. सेब के की फसल के लिए ये समय काफी महत्वपूर्ण होता है.

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम एकदम साफ बना हुआ है. 25 जनवरी से पहले मौसम विभाग ने बारिश बर्फबारी का अनुमान लगाया था, लेकिन कुछ एक क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेशभर में बारिश बर्फबारी नहीं हुई थी. कई दिनों से राजधानी शिमला समेत सभी इलाकों में धूप देखने को मिल रही है. इसके कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पहाड़ों पर रातें मैदानी इलाकों के मुकाबले गर्म हो गई है. हिल स्टेशन शिमला का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री, डलहौजी का 10.5, जबकि मैदानी क्षेत्र पांवटा साहिब का 8 डिग्री, बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला 19.8 9.6
सुंदरनगर 26.4 1.8
भुंतर 24.5 0.3
कल्पा 10.2 0.0
धर्मशाला 19.8 5.0
ऊना 26.0 0.6
नाहन23.0 7.0
केलंग 4.8 -7.9
पालमपुर NA 3.5
सोलनNA NA
मनाली 17.2 1.9
कांगड़ा 23.8 4.2
मंडी 22.6 2.3
बिलासपुर24.1 2.0
हमीरपुरNA 1.3
चंबा 22.6 2.7
डलहौजी 16.6 10.5
जुबड़हट्टी 20.7 7.8
कुफरी 16.2 6.9
कुकमसेरीNA -7.1
नारकंडा14.2 3.9
भरमौर 18.4 5.5
रिकांगपिओ14.6 3.1
सेऊबाग 22.5 0.5
धौलकुंआ22.3 5.7
बरठीं 23.8 0.5
समधोNA NA
कसौली 17.5 10.4
पांवटा साहिबNA 8.0
ताबो 13.6 -10.4
मशोबराNA NA
नेरी NA NA
सैंजNA NA
बजौरा 24.0 NA
सराहनNA 7.0

29 जनवरी से करवट ले सकता है मौसम

बागवान किसान आसमान की तरफ बारिश-बर्फबारी की उम्मीद में टकटकी लगाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी से मौसम करवट लेगा. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 29 जनवरी से 1 फरवरी तक चार दिन प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में शीतलहर चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश

मौसम विभाग के 28 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. इसके बाद 29 जनवरी से 1 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा. 29 से 31 जनवरी तक उच्च एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 1 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों बर्फबारी और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, जनवरी माह में कम वर्षा और बर्फबारी होने से कृषि व बागवानी कार्य प्रभावित होने लगे हैं. गेहूं की फसल पीली पड़ रही है, जबकि सेब पर समय से पहले कोंपलें फूटने लगी हैं. जनवरी माह में अभी तक 14.7 एमएम बारिश हुई. ये सामान्य से 79 फीसदी कम हैं.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू और प्रतिभा सिंह मध्यप्रदेश के लिए रवाना, अब इस दिन वापस लौटेंगे शिमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.