ETV Bharat / state

ऊना: तीन चरणों में होगा चुनाव, उपायुक्त ने तैयार की रूपरेखा

जिला ऊना की कुल 245 ग्राम पंचायतों में 1555 वार्ड हैं, जिनका चुनाव तीन चरणों में होगा. पहले चरण में 562 वार्डों में वोट पड़ेंगे, दूसरे चरण में 524 तथा तीसरे चरण में 469 वार्डों में मतदान होगा. इसके साथ-साथ जिला ऊना में 17 जिला परिषद वार्डों और 113 पंचायत समितियों का भी चुनाव किया जाएगा. इस बाबत उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने अधिकारीयों से चर्चा की

dc una
dc una
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:27 PM IST

ऊना: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मंगलवार को पंचायत व शहरी निकाय चुनावों पर जिला के सभी एसडीएम तथा बीडीओ के साथ चर्चा की. बैठक में उन्होंने पोलिंग बूथ, एआरओ की नियुक्ति, सुरक्षा व्यवस्था तथा पोलिंग पार्टियों की ट्रेनिंग के संबंध में विस्तार से चर्चा की. इस दौरान डीसी राघव शर्मा ने कहा कि शहरी निकायों के चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे, जबकि पंचायतों के चुनाव मतपत्रों के माध्यम से होंगे. शहरी निकायों के चुनाव में ईवीएम की रेडमाइजेशन का कार्य, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी करेंगे.

तीन चरणों में होगा चुनाव

उन्होंने कहा कि जिला ऊना की कुल 245 ग्राम पंचायतों में 1555 वार्ड हैं, जिनका चुनाव तीन चरणों में होगा. पहले चरण में 562 वार्डों में वोट पड़ेंगे, दूसरे चरण में 524 तथा तीसरे चरण में 469 वार्डों में मतदान होगा. इसके साथ-साथ जिला ऊना में 17 जिला परिषद वार्डों तथा 113 पंचायत समितियों का भी चुनाव किया जाएगा.

संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन चिन्हित

उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा पंचायतों के पहले चरण के चुनाव में 18, दूसरे चरण में 16 तथा तीसरे चरण में 18 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन चिन्हित किए गए हैं.जबकि पहले चरण में 17, दूसरे चरण में 10 तथा तीसरे चरण में 8 अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

कोविड गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान

जिला दंडाधिकारी ने पंचायत तथा शहरी निकायों के चुनाव में कोविड गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस बार रिजर्व में अतिरिक्त पोलिंग पार्टियां रखी जाएं, ताकि किसी अधिकारी या कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर रिजर्व पार्टी की तैनाती की जा सके.

ये भी पढ़ें: चुनने से पहले सुन लें, जनता चाहे तो एक झटके में लखपति हो सकती है पंचायत

ऊना: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मंगलवार को पंचायत व शहरी निकाय चुनावों पर जिला के सभी एसडीएम तथा बीडीओ के साथ चर्चा की. बैठक में उन्होंने पोलिंग बूथ, एआरओ की नियुक्ति, सुरक्षा व्यवस्था तथा पोलिंग पार्टियों की ट्रेनिंग के संबंध में विस्तार से चर्चा की. इस दौरान डीसी राघव शर्मा ने कहा कि शहरी निकायों के चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे, जबकि पंचायतों के चुनाव मतपत्रों के माध्यम से होंगे. शहरी निकायों के चुनाव में ईवीएम की रेडमाइजेशन का कार्य, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी करेंगे.

तीन चरणों में होगा चुनाव

उन्होंने कहा कि जिला ऊना की कुल 245 ग्राम पंचायतों में 1555 वार्ड हैं, जिनका चुनाव तीन चरणों में होगा. पहले चरण में 562 वार्डों में वोट पड़ेंगे, दूसरे चरण में 524 तथा तीसरे चरण में 469 वार्डों में मतदान होगा. इसके साथ-साथ जिला ऊना में 17 जिला परिषद वार्डों तथा 113 पंचायत समितियों का भी चुनाव किया जाएगा.

संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन चिन्हित

उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा पंचायतों के पहले चरण के चुनाव में 18, दूसरे चरण में 16 तथा तीसरे चरण में 18 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन चिन्हित किए गए हैं.जबकि पहले चरण में 17, दूसरे चरण में 10 तथा तीसरे चरण में 8 अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

कोविड गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान

जिला दंडाधिकारी ने पंचायत तथा शहरी निकायों के चुनाव में कोविड गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस बार रिजर्व में अतिरिक्त पोलिंग पार्टियां रखी जाएं, ताकि किसी अधिकारी या कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर रिजर्व पार्टी की तैनाती की जा सके.

ये भी पढ़ें: चुनने से पहले सुन लें, जनता चाहे तो एक झटके में लखपति हो सकती है पंचायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.