हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित केपीएचबी पुलिस थाना इलाके के एक मंदिर में परिक्रमा करते समय एक व्यक्ति की हॉर्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मरने वाले शख्स का नाम 31 साल के विष्णुवर्धन है. विष्णु हैदराबाद के केपीएचबी कॉलोनी में एक हॉस्टल में रहते थे. खबर के मुताबिक, वे एक निजी कंपनी में काम करते थे.
लोगों के मुताबिक, विष्णु वर्धन भगवान हनुमान जी के भक्त थे. वे हर रोज मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने जाते थे. खबर के मुताबिक, सोमवार सुबह भी वे मंदिर जाकर परिक्रमा की. इसके बाद वे ध्यान कक्ष की सीढ़ियों पर बैठ गए और वहां आराम किया. इस दौरान उन्हें कुछ परेशानी सी महसूस हुई. उसके बाद उन्होंने पीने के लिए पाने लेने फिल्टर के नजदीक गए और वहीं अचानक से उन्हें दिल का दौरा पड़ और गिर पड़े.
आसपास मौजूद लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे सभी भागे-भागे विष्णुवर्धन के नजदीक पहुंच और उन्हें सीपीआर दिया. हालांकि, अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई. यह सारी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. खबर के मुताबिक, वे कई दिनों से वायरल बुखार से पीड़ित थे. पुलिस ने विष्णुवर्धन की बहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें: प.बंगाल: आरजी कर रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय ने पूर्व सीपी पर लगाये आरोप