ऊना: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज बुधवार को लता मंगेशकर कला केंद्र समूर कलां में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर सिम्मी अग्निहोत्री भी समारोह में विशेष रूप से पहुंची. कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने थीम बेस्ड प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया. कार्यक्रम के दौरान डिप्टी CM ने बेहतरीन सेवाएं देने वाली महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस मौके पर डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार जल्द ही महिलाओं को तीर्थ यात्रा करवाने का बड़ा अभियान शुरू करेगी. जिसके लिए रूट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
ऊना जिला मुख्यालय के नजदीकी समूर कलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में बुधवार को International Womens Day के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री रहे, जबकि उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर सिम्मी अग्निहोत्री ने भी कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की. दीप प्रज्वलन से शुरू हुए महिला दिवस समारोह के दौरान ICDS के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला वर्ग को समर्पित प्रस्तुतियों के माध्यम से जहां एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया वहीं, साथ ही उन्होंने समाज और देश के उत्थान व विकास में महिलाओं द्वारा दिए जा रहे योगदान की भी झांकी प्रस्तुत की.
इस दौरान विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा करने के साथ साथ नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन भी करवाया गया. वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किए गए जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. वहीं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया. Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री ने इस मौके पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को जल्द ही तीर्थ यात्रा पर ले जाने का काम शुरू कर रही है.
Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकार के गठन में भी महिलाओं की भूमिका शानदार रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर जो वायदा कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व किया था उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. वहीं उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में स्थित मंदिरों की भव्यता के लिए काम कर रही है और इन मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- International Women's Day Special : खुद की सेहत और खुशी का भी ध्यान रखना जरूरी