ऊना: ऊना शहर के बचत भवन में मंगलवार को जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने की. इस कार्यक्रम में जिला के वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज व राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं. जीवन भर जुटाया अनुभव व ज्ञान का खजाना बांटकर बुजुर्ग समाज को एक नई ताकत प्रदान करते हैं. डीसी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक खुद को कभी भी असहाय महसूस न करें क्योंकि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को निपटारा करने को प्रतिबद्ध है.
उपायुक्त संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में 26,757 वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पैंशन दी जा रही है. डीसी ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने ज्ञान और आत्मबल के जरिए जिला प्रशासन का विभिन्न योजनाओं को चलाने में मार्गदर्शन करें, जिससे कि जिला उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सके.
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला के 12 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने वालों में स्वतंत्रता सेनानी सत्या मित्र बख्शी, सत्या भूषण बख्शी, प्रेम आश्रम ऊना की सिस्टर सैलिना, सिस्टर वीना, सिस्सत लता शामिल रहीं. इसके अलावा अरनियाला लोअर निवासी समाज सेवक जीत कौर, कोटला कलां निवासी शांति देवी, अप्पर बसाल निवासी समाज सेवक रामधन तथा मंगत राम, विकास नगर निवासी जेपी जोशी व ऊना निवासी देव राज सैणी को सम्मान प्रदान किया गया. हिमोत्कर्ष संस्था के प्रदेशाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार कंवर हरि सिंह को भी समाज सेवा के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए डीसी संदीप कुमार ने पुरस्कार प्रदान किया.