ऊना: पुलिस थाना अंब में एक 32 साल के व्यक्ति ने जहर खाकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति ने यह कदम पत्नी से हुए विवाद के चलते उठाया. मृतक का शव खड्ड में मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है.
पत्नी ने घर लौटने से किया इंकार
बताया जा रहा है कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. तीन-चार दिन पहले पति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गया था. जब घर वापस जाने की बात आई तो पत्नी ने इन्कार कर दिया. इसके बाद पति अपने बच्चों को लेकर वापस लौट गया.
खड्ड के पास मिला परेशान पति का शव
पत्नी के वापस न आने से परेशान पति शुक्रवार दोपहर से गायब था. अब पति का शव खड्ड के किनारे मिला है. शव मिलने की सूचना पुलिस को दे दी गई है. डीएसपी सृष्टि पांडे ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़े: ऊना सेना भर्ती में युवाओं ने धांधली के लगाए आरोप...सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग