चिंतपूर्णी/ऊनाः प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिन्तपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण व सौन्दर्यीकरण को लेकर मंदिर प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं, जिसको लेकर मंदिर आयुक्त व डीसी ऊना राघव शर्मा ने चिंतपूर्णी में मंदिर अधिग्रहण में आ रहे प्रभावित 34 दुकानदारों के साथ बैठक की व इन दुकानदारों को इनकी दुकानों के बदले मिलने वाले मुआवजे से अवगत करवाया, जिस पर सभी दुकानदारों ने अपनी सहमति जताई.
बताते चले कि चिंतपूर्णी मंदिर के सौन्दर्यीकरण को लेकर केंद्र द्वारा 45 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई है जिसके चलते चिंतपूर्णी मंदिर का विस्तारीकरण कर इसका कायाकल्प किया जाएगा और मंदिर का भव्य निर्माण किया जाएगा. साथ ही मंदिर के विस्तारीकरण में श्रद्धालुओं को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल सकेंगी.
34 दुकानदारों ने जताई सहमति
डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर सभी 34 दुकानदारों ने सहमति जता दी है और जो दुकानदार जिनसे सहमति नहीं बनी थी उन्होंने भी मंदिर प्रशासन को सहयोग देने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस सारे प्रोजेक्ट को लेकर सरकार को अप्रूवल भेजी जाएगी और शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा. इस मौके पर एसडीएम अम्ब मनेश यादव, मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर व मंदिर के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार को संजीवनी: जल्द घर लौटेंगे 3 IAS, कोरोना के खिलाफ अहम रोल अदा करेंगे शुभाशीष पांडा