ऊना: जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए वित्तीय संस्थानों को तबाह करने का आरोप लगाया. ऊना जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह की अध्यक्षता में किए गए प्रदर्शन के दौरान जिले के कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस कार्यकर्ता ने जोरदार नारेबाजी करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऊना ब्रांच के समक्ष रोष प्रदर्शन किया.
'देश में वित्तीय हालात बिगड़ रहे': कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चहेते कारोबारियों पर नियमों को ताक पर रखकर सरकारी धन लुटाया है. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता की खून पसीने की कमाई को अपने चहेतों पर लुटा रही है जबकि देश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि देश में वित्तीय हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जिसकी जिम्मेदार वर्तमान केंद्र सरकार है.
'अपने चहेतों पर सरकारी धन लुटा रही केंद्र सरकार': उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चहेते कारोबारियों को अनुचित तरीके से सरकारी धन का लाभ पहुंचा रहे हैं. जितने भी बड़े कारोबारी लाखों-करोड़ों रुपये कर्ज लेकर देश से भागे हैं, उन पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कांग्रेस केंद्र सरकार को जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही है लेकिन जरूरत पड़ी तो इसे एक जनांदोलन बनाते हुए ग्रामीण क्षेत्र तक ले जाया जाएगा और इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि अडानी समूह पर स्टॉक मार्केट में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगे हैं. यह भी आरोप लगाए गए हैं कि अडानी समूह की कंपनियों ने एलआईसी और बैंकों का पैसा लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस भी मांग कर रही है कि अडानी समूह द्वारा हजारों करोड़ की सार्वजनिक राशि व खातों में घोटाले व गड़बड़ी की जांच सयुंक्त संसदीय समिति या भारत के मुख्य न्यायधीश की निगरानी में करवाई जाए. ऐसे में कांग्रेस 6 फरवरी यानी आज देशभर में एलआईसी व एसबीआई बैकों के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें: BJP के हस्ताक्षर अभियान पर बोले CM सुक्खू- 5 साल तक खुद कुछ नहीं किया, अब सरकार का बेवजह कर रहे विरोध