ऊनाः आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला ऊना के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम की कमीशनिंग का काम पूरा हो गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त बीईएल के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम की कमीशनिंग का काम किया गया.
उन्होंने बताया कि संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एसडीएम) की मौजूदगी में यह काम पूर्ण हुआ. ईवीएम कमीशनिंग की प्रक्रिया के दौरान ईवीएम के बैलेट यूनिट (बीयू) में बैलेट पेपर सेट किया गया, जिसे पिंक पेपर सील लगाई गई. पिंक पेपर सील पर राजनीतिक दलों के नुमाइंदों व बीईएल के इंजीनियर ने अपने-अपने हस्ताक्षर किए.
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का विवरण ईवीएम में सेट करते समय इसे वीवीपैट के साथ भी जोड़ा गया. मशीन पूरी तरह से तैयार होने के बाद एक बार मॉक पोल कर इसकी सटीकता की जांच भी की गई.
कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान बीयू, सीयू नंबर और वीवीपैट नंबर रजिस्टर में दर्ज किए गए. राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि 16 मई को पोलिंग अधिकारियों व कर्मचारियों की आखिरी रिहर्सल करवाई जाएगी.
रिहर्सल का काम पूरा होने के बाद 17 मई को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना कर दी जाएंगी और 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र कराने की पूरी तैयार कर ली है. ऐसे में जिला के सभी मतदाताओं का अपना वोट बिना किसी भय या प्रलोभन के करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया गुप्त रहती है और सभी को सरकार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. सभी मतदाता 19 मई के दिन बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पर जाकर अपना मत जरूर डालें.