शिमला: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 लिए बजट पेश किया. इस बजट को हिमाचल कांग्रेस ने निराशाजनक और बिहार पर केंद्रित बजट करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा "बजट को देखकर सभी को निराशा हुई है. इसमें बंदरबांट की गई है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार के बजट में बिहार को बहुत महत्व दिया गया है."
बागवानों के लिए बजट में कुछ नहीं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हिमाचल प्रदेश के लोगों को बजट से कोई फायदा नहीं हुआ है. किसानों और बागवानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है. हिमाचल में बागवानों को उम्मीद थी कि सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी किया जाएगा ताकि मंडियों में बागवानों को सेब की अच्छी कीमत मिल सके इसलिए बागवान बार-बार केंद्र सरकार से इसकी मांग कर रहे थे लेकिन बजट से बागवानों को निराशा ही हाथ लगी है.
हिमाचल को नहीं मिला आर्थिक पैकेज
प्रतिभा सिंह ने कहा हिमाचल प्रदेश में साल 2023 में बहुत बड़ी आपदा आई थी जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी, हजारों लोग बेघर हुए थे. इस नुकसान की भरपाई के लिए हिमाचल सरकार लंबे समय से आर्थिक पैकेज देने की मांग उठा रही है लेकिन केंद्र सरकार ने हिमाचल की कोई मदद नहीं की है. ऐसे में उम्मीद थी कि केंद्र सरकार हिमाचल की मदद करेगी, लेकिन इस बजट में भी हिमाचल को कोई मदद नहीं मिली है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट सभी के लिए निराशाजनक है और इससे हिमाचल प्रदेश को कोई फायदा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के कर्मचारियों की नजर अब NPS के 9200 करोड़ पर, केंद्र से पैसा मिला तो पेंडिंग DA और एरियर का होगा भुगतान
ये भी पढ़ें: पहली बार मिडिल क्लास सैलरिड सेक्शन का ख्याल, हाथ में पैसा आएगा तो मार्केट भी करेगी बूम